नई दिल्ली: शहीद दिवस के मौके पर युवाओं को नशे से बचाने के लिए और देश को नशा मुक्त बनाने के लिए आर्य समाज और घिटोरनी गांव के स्थानीय निवासियों ने घिटोरनी गांव में पैदल मार्च निकाला. साथ ही संकल्प लिया गया कि युवाओं को नशे से दूर रखें और उन्हें विकास की तरफ बढ़ावा दे.
स्थानीय निवासी ने बताया के युवाओं को नशे और अपराध से बचाने के लिए इस दिन को उन्होंने इसलिए चुनाव किया. क्योंकि यह दिन एक प्रेरणा स्रोत दिन है कि कैसे 23 साल की उम्र मै तीनो अपने देश के लिए शहीद हो गये. वहीं आज का युवा नशे की चपेट में जा रहा है जिसे उसको बचाना है.
पढ़ें -शौर्यगाथा : फिरोजशाह कोटला किले में बैठक से लेकर बम फेंकने तक की कहानी..
23 मार्च को युवाओं और बड़ी संख्या मे महिलाओं ने हाथो मे नशे के खिलाफ लिखें स्लोगन की तख्तियां और तिरंगा झंडा लेकर भाग लिया. लोगों ने दिल्ली सरकार के उस फैसले पर भी सवाल उठाया जिसमे शराब पीने की उम्र अब 25 साल की बजाय 21 साल कर दिया गया है.