नई दिल्लीः तिहाड़ जेल में बंद कैदियों की रिहाई को लेकर जागो पार्टी की तरफ से जेल के बाहर अरदास की गई. इस अरदास में पार्टी के प्रधान मनजीत सिंह जीके शामिल हुए, उनके साथ उनके समर्थकों के अलावा दूसरे सिख संगठन के लोग भी शामिल थे.
मनजीत सिंह जीके ने कहा कि ये वो कैदी हैं, जिन्हें 80 के दशक में अलग-अलग मामले में जबरन सजा दी गई और इतने साल सजा काटने के बावजूद उनको रिहा नहीं किया जा रहा, जबकि उन्हें जो भी सजा मिली वो भुगत चुके हैं. कोई 20 तो कोई 25 साल से बंद हैं.
बता दें कि सिक्खों के छठे गुरु गुरु हरगोविंद साहब दीपावली के दिन ही ग्वालियर में जहांगीर की कैद से छूटकर अमृतसर पहुंचे थे. तब से दीपावली के दिन को सिख धर्म धूमधाम से उत्सव के रूप में मनाते हैं. उन्होंने अपने साथ ग्वालियर जेल में बंद 52 हिंदू राजाओं को भी जहांगीर की कैद से रिहाई दिलाई थी.