नई दिल्ली: पूरे हिंदुस्तान ने रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू का पालन किया. इसीके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से शाम को अपने घरों से निकलकर उन लोगों का आभार व्यक्त करने के लिए कहा था जो देश की सेवा में मुस्तैद है.
इसी का नजारा राजधानी के अलग-अलग इलाकों से सामने आया है. लोगों ने अपने घरों से बहार निकलकर अपनी छतों और बालकनी में आकर थाली, तालियां और यहां तक की शंख बजाकर कोरोना के वीरों को सलाम किया.
इससे लोगों ने ये भी प्रार्थना की कि इस महामारी से जल्द निजात मिल सकें. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 5 बजे मानो ऐसा लगा जैसे पूरा हिंदुस्तान एकजूट होकर कोरोना से जंग लड़ने के लिए तैयार है.
देखिए ये नजारा! कैसे लोगों ने पीएम मोदी की इस अपील का समर्थन किया और इस कर्फ्यू को सफल बनाया. इन नजारे से आपको नजर आएगा कैसे दिल्ली के विभिन्न इलाकों में कर्फ्यू के बीच तालियों और शंख की गूंज उठी.