ETV Bharat / state

Delhi pollution control: एमसीडी ने प्रदूषण के रोकथाम के मद्देनजर 301 अवैध निर्माण पर चलाया हथौड़ा, 77 अवैध प्रॉपर्टी की गई सील - corporation attacked 301 illegal construction

दिल्ली नगर निगम लगातार अवैद्य निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पिछले 15 दिनों में दिल्ली में 301 तोड़फोड़ एवं 77 सीलिंग की कार्रवाइयां की गई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 18, 2023, 9:03 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी हैं. निगम आने वाले सभी 12 जोन में अनाधिकृत निर्माण की रोकथाम के लिए कठोर कार्रवाई कर रहा है. दिल्ली नगर निगम का फील्ड स्टाफ अनाधिकृत निर्माण की रोकथाम के लिए तोड़फोड़ की कार्रवाई कर रहा है. इसके साथ ही निगम के फील्ड स्टाफ क्षेत्र का दौरा कर बिल्डरों द्वारा कराए जा रहे अनाधिकृत निर्माण को चिन्हित कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली नगर निगम नागरिकों को डीएमसी एक्ट 1957, मास्टर प्लान 2021 एवं निर्माण कार्यों से संबंधित एकीकृत भवन उप नियमों के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है.

15 दिनों से लगातार कार्रवाई: निगम के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली नगर निगम ने पिछले 15 दिनों में दिल्ली में 301 तोड़फोड़ एवं 77 सीलिंग की कार्रवाई की हैं। यह कार्रवाई मुख्य रूप से अनाधिकृत कॉलोनियों एवं कृषि भूमि पर की गई है. इसी कड़ी में बुधवार मोहन गार्डन,राजपुर खुर्द स्थित विकास नगर,जेवीटीएस गार्डन छतरपुर,पुष्प विहार,मदनगीर,वसंत कुंज,जामिया नगर,जैतपुर,जगतपुरी,त्रिलोकपुरी, ढिचाओं एनक्लेव,निर्मल विहार,सुलतान गार्डन (ढीचाओं कलां),मौर्या एनक्लेव संत नगर बुरारी,लक्ष्मी पार्क,नांगलोई,रोहिणी सेक्टर समेत 15 इलाके में 21 संपत्तियों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई.
निगम अधिकारी ने कहा कि दिल्ली नगर निगम को ऐसी तोड़फोड़ की कार्रवाई को रोकने के लिए कभी कभी स्थानीय निवासियों की और से भारी विरोध का सामना करना पड़ता है. स्थानीय नागरिकों द्वारा अनाधिकृत निर्माण को तोड़फोड़ एवं सीलिंग से बचाने के लिए काफी बचकाना बहाने दिए जाते हैं लेकिन इन सभी बाधाओं को पार करते हुए तोड़फोड़ एवं सीलिंग की कार्रवाई को सफलता से पूरा किया गया.

ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को लिखी चिट्ठी, बीजेपी ने आप सरकार को घेरा

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई: इन 15 दिनों मेंं 21 भूस्वामियों अथवा कब्जेदारों पर आपधारिक देनदारी के अभियोजन दायर किए गए. बिजली वितरण कंपनियों एवं दिल्ली जल बोर्ड को उनके बिजली पानी कनेक्शन काटने के संबंध में भी अवगत करा दिया गया है. तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के समुचित उपाय कर लिए गए थे एवं इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि आस पास के किसी भी व्यक्ति या राह चलते व्यक्ति को कोई भी नुकसान पहुंचे. इस कार्रवाई से ऐसे धोखेबाज बिल्डरों को झटका लगेगा जोकि मास्टर प्लान के नियमों एवं बिल्डिंग उप नियमों का मजाक बना कर निर्माण कार्यों को अंजाम देते हैं. आने वाले समय में इस अभियान को और भी कड़ाई के साथ चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: बारिश की वजह से बीते 3 माह में छह बार स्वच्छ हुई दिल्ली की हवा, फिर बढ़ता गया प्रदूषण

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी हैं. निगम आने वाले सभी 12 जोन में अनाधिकृत निर्माण की रोकथाम के लिए कठोर कार्रवाई कर रहा है. दिल्ली नगर निगम का फील्ड स्टाफ अनाधिकृत निर्माण की रोकथाम के लिए तोड़फोड़ की कार्रवाई कर रहा है. इसके साथ ही निगम के फील्ड स्टाफ क्षेत्र का दौरा कर बिल्डरों द्वारा कराए जा रहे अनाधिकृत निर्माण को चिन्हित कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली नगर निगम नागरिकों को डीएमसी एक्ट 1957, मास्टर प्लान 2021 एवं निर्माण कार्यों से संबंधित एकीकृत भवन उप नियमों के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है.

15 दिनों से लगातार कार्रवाई: निगम के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली नगर निगम ने पिछले 15 दिनों में दिल्ली में 301 तोड़फोड़ एवं 77 सीलिंग की कार्रवाई की हैं। यह कार्रवाई मुख्य रूप से अनाधिकृत कॉलोनियों एवं कृषि भूमि पर की गई है. इसी कड़ी में बुधवार मोहन गार्डन,राजपुर खुर्द स्थित विकास नगर,जेवीटीएस गार्डन छतरपुर,पुष्प विहार,मदनगीर,वसंत कुंज,जामिया नगर,जैतपुर,जगतपुरी,त्रिलोकपुरी, ढिचाओं एनक्लेव,निर्मल विहार,सुलतान गार्डन (ढीचाओं कलां),मौर्या एनक्लेव संत नगर बुरारी,लक्ष्मी पार्क,नांगलोई,रोहिणी सेक्टर समेत 15 इलाके में 21 संपत्तियों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई.
निगम अधिकारी ने कहा कि दिल्ली नगर निगम को ऐसी तोड़फोड़ की कार्रवाई को रोकने के लिए कभी कभी स्थानीय निवासियों की और से भारी विरोध का सामना करना पड़ता है. स्थानीय नागरिकों द्वारा अनाधिकृत निर्माण को तोड़फोड़ एवं सीलिंग से बचाने के लिए काफी बचकाना बहाने दिए जाते हैं लेकिन इन सभी बाधाओं को पार करते हुए तोड़फोड़ एवं सीलिंग की कार्रवाई को सफलता से पूरा किया गया.

ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को लिखी चिट्ठी, बीजेपी ने आप सरकार को घेरा

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई: इन 15 दिनों मेंं 21 भूस्वामियों अथवा कब्जेदारों पर आपधारिक देनदारी के अभियोजन दायर किए गए. बिजली वितरण कंपनियों एवं दिल्ली जल बोर्ड को उनके बिजली पानी कनेक्शन काटने के संबंध में भी अवगत करा दिया गया है. तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के समुचित उपाय कर लिए गए थे एवं इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि आस पास के किसी भी व्यक्ति या राह चलते व्यक्ति को कोई भी नुकसान पहुंचे. इस कार्रवाई से ऐसे धोखेबाज बिल्डरों को झटका लगेगा जोकि मास्टर प्लान के नियमों एवं बिल्डिंग उप नियमों का मजाक बना कर निर्माण कार्यों को अंजाम देते हैं. आने वाले समय में इस अभियान को और भी कड़ाई के साथ चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: बारिश की वजह से बीते 3 माह में छह बार स्वच्छ हुई दिल्ली की हवा, फिर बढ़ता गया प्रदूषण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.