नई दिल्ली: दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग के चेयरमैन जस्टिस एसएस चौहान ने बिजली के नए टैरिफ की घोषणा की है. अब 2 किलोवाट तक के लिए फिक्स चार्ज ₹125 से घटाकर ₹20 प्रति किलोवाट किया गया है. वहीं 2 किलोवाट से 5 किलोवाट तक के लिए फिक्स चार्ज ₹50 किया गया है, जोकि पहले ₹140 था. 5 किलोवाट से 15 किलोवाट तक फिक्स चार्ज को ₹175 से घटाकर ₹100 किया गया है, जबकि 15 से 25 किलोवाट तक के फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
मनोवैज्ञानिकों और फिजियोथैरेपिस्टों को घरेलू श्रेणी का लाभ
आयोग ने मनोवैज्ञानिकों और फिजियोथैरेपिस्टों को घरेलू श्रेणी का लाभ दिया है. साथ ही लघु दुकानदारों की सुविधा के लिए आयोग ने 3 केवीए तक के स्वीकृत भार और गैर घरेलू उपभोक्ताओं के लिए एक उप-श्रेणी बना कर उसकी ऊर्जा प्रभार दर रु 8.50 प्रीति यूनिट से घटाकर रु 6 प्रीति यूनिट कर दी है.
ई-रिक्शा/ई-वाहनों के चार्जिंग स्टेशनों के शुल्क कम
वहीं प्रदूषण मुक्त परिवहन और स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए ई-रिक्शा/ई-वाहनों के चार्जिंग स्टेशनों के लिए शुल्क कम किए गए हैं. एलटी स्तर के लिए शुल्क 5.5 रुपए प्रति यूनिट से घटाकर 4.5 रुपए प्रति यूनिट किया गया है. जबकि एचडी स्तर के लिए चार्ज ₹5 प्रति यूनिट से घटाकर ₹4 किया गया है.
घरेलू उपयोग के लिए 1200 यूनिट से अधिक बिजली की खपत वाले बिजली उपभोक्ताओं को ₹8 प्रति यूनिट देना पड़ेगा जो कि पहले रु 7.75 प्रति यूनिट था. आयोग ने लेट पेमेंट सरचार्ज को 1.5% प्रतिमाह से 18% वर्ष कर दिया है. बिजली के ये नए टैरिफ 1 अगस्त 2019 से लागू होंगे.