ETV Bharat / state

9वीं और 11वीं के छात्र बिना परीक्षा के होंगे पास, गाइडलाइंस जारी

लॉकडाउन के दौरान शैक्षणिक संस्थान बंद होने के कारण कुछ विषयों की वार्षिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है. ऐसे में शिक्षा निदेशालय ने गाइडलाइंस जारी कर 9वीं और 11वीं के छात्रों को भी बिना परीक्षा के ही पास करने का निर्देश दिया है. वहीं पहली से आठवीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा के ही पास किया जाएगा.

9th and 11th class students promote without exam in delhi
9वीं और 11वीं के छात्र बिना परीक्षा के होंगे पास
author img

By

Published : May 20, 2020, 8:28 PM IST

Updated : May 22, 2020, 7:22 PM IST

नई दिल्ली: देश में जारी कोरोना के कहर के चलते सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. वहीं लॉकडाउन हो जाने से कुछ विषयों की वार्षिक परीक्षा भी स्थगित करनी पड़ी थी. ऐसे में हालात सामान्य ना होने के चलते और महामारी की असाधारण परिस्थिति को देखते हुए पहली से आठवीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा के ही पास करने के निर्देश जारी कर दिए गए थे. इसी कड़ी में अब शिक्षा निदेशालय ने गाइडलाइंस जारी की है जिसके तहत 9वीं और 11वीं के छात्रों को भी बिना परीक्षा के ही पास कर दिया जाएगा.

गाइडलाइंस के जरिए 9वीं और 11वीं के छात्र बिना परीक्षा के होंगे पास

परीक्षा परिणाम के लिए गाइडलाइंस

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते हुई असाधारण परिस्थिति को देखते हुए बोर्ड के छात्रों को छोड़कर पहली से आठवीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा के पास करके अगली क्लास में प्रमोट करने के निर्देश पहले जारी कर दिए गए थे. जबकि 9वीं और 11वीं के छात्रों को लेकर स्थिति विचाराधीन थी. वहीं अब इस पर शिक्षा निदेशालय की ओर से महत्वपूर्ण गाइडलाइंस जारी कर दी गई है, जिसमें दिए मानकों के आधार पर 9वीं और 11वीं के छात्रों का परीक्षा परिणाम तय किया जाएगा और उन्हें भी पास करार दे दिया जाएगा.


इन मानकों पर परिक्षा परिणाम

बता दें कि शिक्षा निदेशालय के जरिए जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार 9वीं और 11वीं के छात्रों को कुछ मानकों के आधार पर पास करार दिया जाएगा.

  • छात्रों का पांच मुख्य विषयों में 33 फीसदी नंबर लाना अनिवार्य होगा.
  • चुनी गई दो मुख्य भाषाओं में 33 फीसदी अंक नहीं आते और तीसरी भाषा में 33 फीसदी अंक है, तो छात्र को अगली क्लास में भेज दिया जाएगा.
  • सीबीएसई बोर्ड एग्जाम देने से पहले तीसरी भाषा को क्वालीफाई करना अनिवार्य होगा.
  • अगर किसी छात्र के किसी विषय में नंबर कम है तो स्कूल की तरफ से उसे अधिकतम 15 नंबर दिए जा सकते हैं.
  • परिणाम अर्धवार्षिक परीक्षा के नंबर और वार्षिक परीक्षा के नंबर के साथ-साथ इंटरनल एसेसमेंट के नंबर जोड़कर घोषित किया जाएगा.
  • जो छात्र वार्षिक परीक्षा नहीं दे पाए हैं, उनकी वार्षिक परीक्षा के अंक अर्धवार्षिक परीक्षा के आधार पर ही लगाए जाएंगे.

ये छात्र दोबारा देंगे परीक्षा

ता दें कि जो छात्र 33 फीसदी अंको से पास नहीं होंगे उनकी दोबारा परीक्षा ली जाएगी. जिसके लिए छात्रों को पहले से ही जानकारी दी जाएगी. जिससे वह अपने विषय की तैयारी कर सकें. इसके अलावा जो छात्र स्पोर्ट्स या किसी अन्य कारण से परीक्षा नहीं दे पाए थे, वह भी दोबारा परीक्षा देंगे.


नई दिल्ली: देश में जारी कोरोना के कहर के चलते सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. वहीं लॉकडाउन हो जाने से कुछ विषयों की वार्षिक परीक्षा भी स्थगित करनी पड़ी थी. ऐसे में हालात सामान्य ना होने के चलते और महामारी की असाधारण परिस्थिति को देखते हुए पहली से आठवीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा के ही पास करने के निर्देश जारी कर दिए गए थे. इसी कड़ी में अब शिक्षा निदेशालय ने गाइडलाइंस जारी की है जिसके तहत 9वीं और 11वीं के छात्रों को भी बिना परीक्षा के ही पास कर दिया जाएगा.

गाइडलाइंस के जरिए 9वीं और 11वीं के छात्र बिना परीक्षा के होंगे पास

परीक्षा परिणाम के लिए गाइडलाइंस

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते हुई असाधारण परिस्थिति को देखते हुए बोर्ड के छात्रों को छोड़कर पहली से आठवीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा के पास करके अगली क्लास में प्रमोट करने के निर्देश पहले जारी कर दिए गए थे. जबकि 9वीं और 11वीं के छात्रों को लेकर स्थिति विचाराधीन थी. वहीं अब इस पर शिक्षा निदेशालय की ओर से महत्वपूर्ण गाइडलाइंस जारी कर दी गई है, जिसमें दिए मानकों के आधार पर 9वीं और 11वीं के छात्रों का परीक्षा परिणाम तय किया जाएगा और उन्हें भी पास करार दे दिया जाएगा.


इन मानकों पर परिक्षा परिणाम

बता दें कि शिक्षा निदेशालय के जरिए जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार 9वीं और 11वीं के छात्रों को कुछ मानकों के आधार पर पास करार दिया जाएगा.

  • छात्रों का पांच मुख्य विषयों में 33 फीसदी नंबर लाना अनिवार्य होगा.
  • चुनी गई दो मुख्य भाषाओं में 33 फीसदी अंक नहीं आते और तीसरी भाषा में 33 फीसदी अंक है, तो छात्र को अगली क्लास में भेज दिया जाएगा.
  • सीबीएसई बोर्ड एग्जाम देने से पहले तीसरी भाषा को क्वालीफाई करना अनिवार्य होगा.
  • अगर किसी छात्र के किसी विषय में नंबर कम है तो स्कूल की तरफ से उसे अधिकतम 15 नंबर दिए जा सकते हैं.
  • परिणाम अर्धवार्षिक परीक्षा के नंबर और वार्षिक परीक्षा के नंबर के साथ-साथ इंटरनल एसेसमेंट के नंबर जोड़कर घोषित किया जाएगा.
  • जो छात्र वार्षिक परीक्षा नहीं दे पाए हैं, उनकी वार्षिक परीक्षा के अंक अर्धवार्षिक परीक्षा के आधार पर ही लगाए जाएंगे.

ये छात्र दोबारा देंगे परीक्षा

ता दें कि जो छात्र 33 फीसदी अंको से पास नहीं होंगे उनकी दोबारा परीक्षा ली जाएगी. जिसके लिए छात्रों को पहले से ही जानकारी दी जाएगी. जिससे वह अपने विषय की तैयारी कर सकें. इसके अलावा जो छात्र स्पोर्ट्स या किसी अन्य कारण से परीक्षा नहीं दे पाए थे, वह भी दोबारा परीक्षा देंगे.


Last Updated : May 22, 2020, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.