नई दिल्ली: देश में जारी कोरोना के कहर के चलते सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. वहीं लॉकडाउन हो जाने से कुछ विषयों की वार्षिक परीक्षा भी स्थगित करनी पड़ी थी. ऐसे में हालात सामान्य ना होने के चलते और महामारी की असाधारण परिस्थिति को देखते हुए पहली से आठवीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा के ही पास करने के निर्देश जारी कर दिए गए थे. इसी कड़ी में अब शिक्षा निदेशालय ने गाइडलाइंस जारी की है जिसके तहत 9वीं और 11वीं के छात्रों को भी बिना परीक्षा के ही पास कर दिया जाएगा.
परीक्षा परिणाम के लिए गाइडलाइंस
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते हुई असाधारण परिस्थिति को देखते हुए बोर्ड के छात्रों को छोड़कर पहली से आठवीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा के पास करके अगली क्लास में प्रमोट करने के निर्देश पहले जारी कर दिए गए थे. जबकि 9वीं और 11वीं के छात्रों को लेकर स्थिति विचाराधीन थी. वहीं अब इस पर शिक्षा निदेशालय की ओर से महत्वपूर्ण गाइडलाइंस जारी कर दी गई है, जिसमें दिए मानकों के आधार पर 9वीं और 11वीं के छात्रों का परीक्षा परिणाम तय किया जाएगा और उन्हें भी पास करार दे दिया जाएगा.
इन मानकों पर परिक्षा परिणाम
बता दें कि शिक्षा निदेशालय के जरिए जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार 9वीं और 11वीं के छात्रों को कुछ मानकों के आधार पर पास करार दिया जाएगा.
- छात्रों का पांच मुख्य विषयों में 33 फीसदी नंबर लाना अनिवार्य होगा.
- चुनी गई दो मुख्य भाषाओं में 33 फीसदी अंक नहीं आते और तीसरी भाषा में 33 फीसदी अंक है, तो छात्र को अगली क्लास में भेज दिया जाएगा.
- सीबीएसई बोर्ड एग्जाम देने से पहले तीसरी भाषा को क्वालीफाई करना अनिवार्य होगा.
- अगर किसी छात्र के किसी विषय में नंबर कम है तो स्कूल की तरफ से उसे अधिकतम 15 नंबर दिए जा सकते हैं.
- परिणाम अर्धवार्षिक परीक्षा के नंबर और वार्षिक परीक्षा के नंबर के साथ-साथ इंटरनल एसेसमेंट के नंबर जोड़कर घोषित किया जाएगा.
- जो छात्र वार्षिक परीक्षा नहीं दे पाए हैं, उनकी वार्षिक परीक्षा के अंक अर्धवार्षिक परीक्षा के आधार पर ही लगाए जाएंगे.
ये छात्र दोबारा देंगे परीक्षा
ता दें कि जो छात्र 33 फीसदी अंको से पास नहीं होंगे उनकी दोबारा परीक्षा ली जाएगी. जिसके लिए छात्रों को पहले से ही जानकारी दी जाएगी. जिससे वह अपने विषय की तैयारी कर सकें. इसके अलावा जो छात्र स्पोर्ट्स या किसी अन्य कारण से परीक्षा नहीं दे पाए थे, वह भी दोबारा परीक्षा देंगे.