नई दिल्ली: शिक्षा निदेशालय ने सरकारी स्कूलों में पढ़ रही छात्राओं के लिए दिल्ली पुलिस के सहयोग से एक मुहिम शुरू की है. इसके तहत दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छठी से दसवीं तक कि छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी.
शिक्षा निदेशालय ने जारी किया दिशा निर्देश
स्कूली छात्राओं को शारीरिक रूप से सशक्त और मानसिक रूप से निडर बनाने के लिए शिक्षा निदेशालय ने सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग आयोजित करवाने के दिशा निर्देश जारी किए हैं. सभी सरकारी स्कूलों के एचओएस को यह निर्देश दिए गया है कि वह अपने-अपने स्कूलों में सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग आयोजित करवाएं.
बता दें कि सरकारी स्कूलों के फिजिकल एजुकेशन टीचर्स को पहले ही दिल्ली पुलिस द्वारा सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. अब वही प्रशिक्षित शिक्षक छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देंगे. यह ट्रेनिंग दो चरणों मे आयोजित की जाएगी.
दो चरणों में दी जाएगी ट्रेनिंग
पहला चरण 7 दिन तक चलेगा जिसमें सेल्फ डिफेंस की पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी. दूसरा चरण 3 दिनों का होगा जिसमें पहले चरण में सीखे हुए दांव का अभ्यास होगा और उसी आधार पर आंकलन किया जाएगा.
दिल्ली पुलिस के सहयोग से आयोजित इस सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के लिए बाकायदा शेड्यूल जारी किया गया है जिसके तहत सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का पहला चरण 20 जुलाई से शुरू हो जाएगा और 11 सितंबर तक चलेगा और ट्रेनिंग का दूसरा चरण 3 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चलेगा.