नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जा रहा है. इसमें प्रदेश के उद्यमियों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए हैं. वहीं, इस ट्रेड शो में आयुर्वेदिक जगत फार्मा ने भी हिस्सा लिया है, जहां पर निशुल्क नेत्र जांच कराई जाएगी. इसके साथ नियमित नेत्र जांच के बारे में भी जागरूक किया जाएगा. जगत फार्मा के संस्थापक डॉ महेंद्र सिंह बासु और डायरेक्टर मनदीप सिंह बासु ने इस बारे में जानकारी दी.
मनदीप सिंह बासु ने बताया कि इस ट्रेड शो के दौरान जगत फार्मा ने अपने आधुनिक आई केयर प्रोडक्ट्स की रेंज को प्रस्तुत किया है, जैसे आइसोटाइन आई ड्रॉप जो आंखों के डिजिटल तनाव व एलर्जी आदि से राहत देती है. आइसोटाइन प्लस जो पास की कमजोरी और अपरिपक्व कैटरेक्ट के मामले में कारगर है. आइसोटीन गोल्ड डायबिटिक रेटिनोपैथी एवं मेक्यूलर डिजनरेशन के लिए तथा आंखों में ड्राइनेस के लिए आइसो अमृत कैप्सूल और आइसो अमृत आई ड्रॉप है.
लोगों की जरूरत को पूरा करने एवं इनोवेशन के लिए प्रतिबद्धता के साथ जगत फार्मा ने ट्रेड शो में दो नए प्रॉडक्ट्स का भी अनावरण किया है. पहला कुकुम्बर आई वाई प्लस जो आंखों की देखरेख, जबकि दूसरा आईसो पेन स्ट्रांग रिलीफ तेल जो जोड़ों के विभिन्न प्रकार के दर्द में तुरंत राहत देता है.
नई प्रोडक्ट्स के लॉन्च के बारे में बताते हुए डॉ महेंद्र सिंह बासु ने कहा कि जगत फार्मा में आधुनिक आयुर्वेदिक हेल्थ केयर औषधीय के माध्यम से उपभोक्ताओं के जीवन में सुधार लाना चाहते हैं. नए आइसोटीन कुकम्बर आई वाई प्लस और आईसो पेन स्ट्रांग रिलीफ तेल लोगों की जरूरत को पूरा करने और उनके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए डिजाइन किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: