ETV Bharat / state

नोएडा: किसानों ने किया ARTO का घेराव, किसानों के वाहनों का चालान न करने की मांग

नोएडा के सेक्टर 33 स्थित ARTO ऑफिस पर किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को हल्लाबोल प्रदर्शन और धरना दिया. किसानों ने अधिकारियों के समक्ष मांग रखी कि उनके ट्रैक्टर और गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई न की जाए. जिस पर आरटीओ विभाग के साथ ही पुलिस विभाग ने भी कार्रवाई न किए जाने का आश्वासन दिया.

किसानों ने किया ARTO का घेराव
किसानों ने किया ARTO का घेराव
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 9:11 PM IST

किसानों ने किया ARTO का घेराव

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 33 स्थित ARTO ऑफिस पर सैकड़ों किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इसमें किसानों ने मांग राखी थी कि ट्रैफिक विभाग और आरटीओ विभाग किसानों के वाहनों का चालान न करे. किसानों के घंटों चले धरना प्रदर्शन के बीच पुलिस विभाग और आरटीओ विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शाम तक अधिकारी किसानों को समझाने में जुटे रहे. अंत में किसानों का एक शिष्टमंडल अधिकारियों के साथ वार्ता किया, इसमें किसानों की मांगों को आरटीओ विभाग और ट्रैफिक विभाग ने पूरी किए जाने का आश्वासन दिया. तब कहीं जाकर किसानों ने देर शाम अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया. धरना प्रदर्शन के बीच पुलिस और किसान नेताओं के साथ हल्की नोकझोंक भी हुई है.

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के नेता पवन खटाना ने कहा कि ट्रैफिक विभाग और आरटीओ विभाग ने किसानों के वाहनों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और हवाला कानून का दिया जा रहा है. जबकि, गलत तरीके से किसानों को परेशान करने का काम इन विभागों द्वारा किया जा रहा है. इसे हम किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे. फिलहाल हमारी जो मांगें थी उसे अधिकारियों ने मान ली है. मांग पूरी ना होने पर आने वाले समय में हम फिर धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे.

इसे भी पढ़ें: Deepak Boxer arrested: कोर्ट ने गैंगस्टर दीपक उर्फ बॉक्सर को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

बता दें, दिल्ली के रामलीला मैदान में संघर्ष रैली का आयोजन किया गया. इसमें प्रदर्शनकारियों ने सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने को कहा है, नहीं तो 2024 में देश से मोदी सरकार को हटाने के लिए आंदोलन किया जाएगा. इसमें किसान संगठनों से जुड़े कई मजदूर संगठन भी शामिल हुए. साथ ही कई राजनीतिक पार्टियां भी इस संगठन में शामिल हुई. यह प्रदर्शन लेफ्ट पार्टियों के बैनर तले सुबह 10 बजे से शुरू किया गया था. किसानों और मजदूरों ने केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है.

इसे भी पढ़ें: Hanuman Janmotsav 2023: बजरंगबली के प्रसन्न होने से दूर होंगे कष्ट, जानें व्रत का महत्व-पूजा और विधि-मुहूर्त

किसानों ने किया ARTO का घेराव

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 33 स्थित ARTO ऑफिस पर सैकड़ों किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इसमें किसानों ने मांग राखी थी कि ट्रैफिक विभाग और आरटीओ विभाग किसानों के वाहनों का चालान न करे. किसानों के घंटों चले धरना प्रदर्शन के बीच पुलिस विभाग और आरटीओ विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शाम तक अधिकारी किसानों को समझाने में जुटे रहे. अंत में किसानों का एक शिष्टमंडल अधिकारियों के साथ वार्ता किया, इसमें किसानों की मांगों को आरटीओ विभाग और ट्रैफिक विभाग ने पूरी किए जाने का आश्वासन दिया. तब कहीं जाकर किसानों ने देर शाम अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया. धरना प्रदर्शन के बीच पुलिस और किसान नेताओं के साथ हल्की नोकझोंक भी हुई है.

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के नेता पवन खटाना ने कहा कि ट्रैफिक विभाग और आरटीओ विभाग ने किसानों के वाहनों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और हवाला कानून का दिया जा रहा है. जबकि, गलत तरीके से किसानों को परेशान करने का काम इन विभागों द्वारा किया जा रहा है. इसे हम किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे. फिलहाल हमारी जो मांगें थी उसे अधिकारियों ने मान ली है. मांग पूरी ना होने पर आने वाले समय में हम फिर धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे.

इसे भी पढ़ें: Deepak Boxer arrested: कोर्ट ने गैंगस्टर दीपक उर्फ बॉक्सर को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

बता दें, दिल्ली के रामलीला मैदान में संघर्ष रैली का आयोजन किया गया. इसमें प्रदर्शनकारियों ने सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने को कहा है, नहीं तो 2024 में देश से मोदी सरकार को हटाने के लिए आंदोलन किया जाएगा. इसमें किसान संगठनों से जुड़े कई मजदूर संगठन भी शामिल हुए. साथ ही कई राजनीतिक पार्टियां भी इस संगठन में शामिल हुई. यह प्रदर्शन लेफ्ट पार्टियों के बैनर तले सुबह 10 बजे से शुरू किया गया था. किसानों और मजदूरों ने केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है.

इसे भी पढ़ें: Hanuman Janmotsav 2023: बजरंगबली के प्रसन्न होने से दूर होंगे कष्ट, जानें व्रत का महत्व-पूजा और विधि-मुहूर्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.