ETV Bharat / state

DUSOL का दावा- 95 फीसदी से ज्यादा छात्र भर चुके ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म, 4 मई तक बढ़ा समय

दिल्ली विश्वविद्यालय(DU) में ऑनलाइन एग्जामिनेशन फॉर्म भरने को लेकर विरोध चल रहा है. वहीं डीयू एसओएल की बात करें तो उनका दावा है की 95 फीसदी से ज्यादा छात्र एग्जाम फीस के साथ एग्जाम फॉर्म जमा करा चुके हैं.

DUSOL claims that more than 95% students have filled online exam form
DUSOL का दावा
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 9:56 AM IST

नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन के कारण सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. इसी कड़ी में दिल्ली विश्वविद्यालय(DU) में भी 13 मार्च से सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर विराम लग गया है, जिसके चलते अब ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प निकाला जा रहा है. जहां ऑनलाइन एग्जामिनेशन फॉर्म भरने को लेकर विरोध चल रहा है, वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (DUSOL) ने अपनी बड़ी उपलब्धि पर पीठ थपथपाई. वहीं एसओएल ने कहा कि 95 फीसदी से ज्यादा छात्र एग्जाम फीस के साथ एग्जाम फॉर्म जमा करा चुके हैं.

DUSOL में 95 फीसदी से ज्यादा छात्र भर चुके ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म



आखिरी तारीख 4 मई तक बढ़ी
वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) ने दावा किया है कि इस लॉकडाउन में उन्होने बड़ी संख्या में छात्रों को लाभान्वित किया है. एसओएल प्रशासन का कहना है कि एसओएल की सफलता इसी बात से समझी जा सकती है कि अब तक 95 फीसदी से भी ज्यादा छात्र सभी पांच अंडर ग्रैजुएट कोर्सेज के सेमेस्टर और एनुअल एग्जाम के लिए ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म फीस के साथ जमा करा चुके हैं. वहीं उन्होने कहा कि छात्रों की सुविधा के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 4 मई तक बढ़ा दी है, जिसके तहत 4 मई तक छात्रों पोर्टल पर एग्जामिनेशन फॉर्म भर सकेंगे, वह भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के. साथ ही सभी छात्रों के पास एसएमएस के जरिए भी है सूचना दे दी गई है कि वह अपना एग्जाम फॉर्म अंतिम तारीख से पहले ही भरकर जमा करा दें.



SMS से भेजा जा रहा आईडी पासवर्ड
वहीं एसओएल प्रशासन ने बताया कि एसओएल ने माइक्रोसॉफ्ट 365 के साथ मिलकर ऑनलाइन अकादमिक सेशन की शुरुआत की है. जिसके लिए एसओएल के सभी छात्रों, फैकेल्टी, गेस्ट फैकेल्टी के लिए माइक्रोसॉफ्ट टीम अकाउंट बनाया जा रहा है, जिसकी ईमेल आईडी और लॉगिन पासवर्ड कोर्स वाइस एसएमएस के जरिए भेजा जा रहा है. साथ ही शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित अन्य जानकारियां भी छात्रों के टेस्टपोट पर अपलोड कर दी गई हैं, जिससे हजारों की संख्या में छात्र लाभान्वित हो रहे हैं. साथ ही छात्रों को माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाने में अगर किसी भी तरह की समस्या आती है तो वह अपनी समस्या आधिकारिक मेल आईडी inquiry@sol-du.ac.in पर भेज सकते हैं.



भ्रामक जानकारी से छात्रों को बचने की सलाह
एसओएल प्रशासन ने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा को लेकर अलग-अलग स्रोतों से आधी-अधूरी जानकारी छात्रों तक पहुंचाई जा रही है, जिसे सुनकर छात्र परेशान हो रहे हैं और लगातार फोन करके अपनी समस्या पूछ रहे हैं. ऐसे में सभी छात्रों को यह हिदायत दी गई है कि वह किसी अन्य जानकारी के स्रोत पर विश्वास ना करें. सही जानकारी के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in या स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की वेबसाइट https://sol.du.ac.in को देखते रहें क्योंकि इन्हीं वेबसाइट पर सही जानकारी मुहैया कराई जाती है.

वहीं एसओएल प्रशासन का कहना है कि छात्रों की सुविधा के लिए एग्जाम फॉर्म भरने के लिए एसओएल अपना खुद का पोर्टल इस्तेमाल कर रहा है इसलिए छात्रों को डीयू के पोर्टल पर जाकर अलग से एग्जाम फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी.

नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन के कारण सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. इसी कड़ी में दिल्ली विश्वविद्यालय(DU) में भी 13 मार्च से सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर विराम लग गया है, जिसके चलते अब ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प निकाला जा रहा है. जहां ऑनलाइन एग्जामिनेशन फॉर्म भरने को लेकर विरोध चल रहा है, वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (DUSOL) ने अपनी बड़ी उपलब्धि पर पीठ थपथपाई. वहीं एसओएल ने कहा कि 95 फीसदी से ज्यादा छात्र एग्जाम फीस के साथ एग्जाम फॉर्म जमा करा चुके हैं.

DUSOL में 95 फीसदी से ज्यादा छात्र भर चुके ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म



आखिरी तारीख 4 मई तक बढ़ी
वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) ने दावा किया है कि इस लॉकडाउन में उन्होने बड़ी संख्या में छात्रों को लाभान्वित किया है. एसओएल प्रशासन का कहना है कि एसओएल की सफलता इसी बात से समझी जा सकती है कि अब तक 95 फीसदी से भी ज्यादा छात्र सभी पांच अंडर ग्रैजुएट कोर्सेज के सेमेस्टर और एनुअल एग्जाम के लिए ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म फीस के साथ जमा करा चुके हैं. वहीं उन्होने कहा कि छात्रों की सुविधा के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 4 मई तक बढ़ा दी है, जिसके तहत 4 मई तक छात्रों पोर्टल पर एग्जामिनेशन फॉर्म भर सकेंगे, वह भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के. साथ ही सभी छात्रों के पास एसएमएस के जरिए भी है सूचना दे दी गई है कि वह अपना एग्जाम फॉर्म अंतिम तारीख से पहले ही भरकर जमा करा दें.



SMS से भेजा जा रहा आईडी पासवर्ड
वहीं एसओएल प्रशासन ने बताया कि एसओएल ने माइक्रोसॉफ्ट 365 के साथ मिलकर ऑनलाइन अकादमिक सेशन की शुरुआत की है. जिसके लिए एसओएल के सभी छात्रों, फैकेल्टी, गेस्ट फैकेल्टी के लिए माइक्रोसॉफ्ट टीम अकाउंट बनाया जा रहा है, जिसकी ईमेल आईडी और लॉगिन पासवर्ड कोर्स वाइस एसएमएस के जरिए भेजा जा रहा है. साथ ही शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित अन्य जानकारियां भी छात्रों के टेस्टपोट पर अपलोड कर दी गई हैं, जिससे हजारों की संख्या में छात्र लाभान्वित हो रहे हैं. साथ ही छात्रों को माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाने में अगर किसी भी तरह की समस्या आती है तो वह अपनी समस्या आधिकारिक मेल आईडी inquiry@sol-du.ac.in पर भेज सकते हैं.



भ्रामक जानकारी से छात्रों को बचने की सलाह
एसओएल प्रशासन ने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा को लेकर अलग-अलग स्रोतों से आधी-अधूरी जानकारी छात्रों तक पहुंचाई जा रही है, जिसे सुनकर छात्र परेशान हो रहे हैं और लगातार फोन करके अपनी समस्या पूछ रहे हैं. ऐसे में सभी छात्रों को यह हिदायत दी गई है कि वह किसी अन्य जानकारी के स्रोत पर विश्वास ना करें. सही जानकारी के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in या स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की वेबसाइट https://sol.du.ac.in को देखते रहें क्योंकि इन्हीं वेबसाइट पर सही जानकारी मुहैया कराई जाती है.

वहीं एसओएल प्रशासन का कहना है कि छात्रों की सुविधा के लिए एग्जाम फॉर्म भरने के लिए एसओएल अपना खुद का पोर्टल इस्तेमाल कर रहा है इसलिए छात्रों को डीयू के पोर्टल पर जाकर अलग से एग्जाम फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.