नई दिल्ली: यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए रेलवे राजधानी के स्टेशनों पर जल्दी ही डिस्पोजेबल चादर, तकिया और कंबल की सुविधा उपलब्ध करेगी. इसके लिए स्टेशनों पर डिस्पोजेबल लेनिन की ओर से लगाए जाने की प्लानिंग चल रही है. गौरतलब है कि कोरोना के मद्देनजर रेलगाड़ियों में यात्रियों को अब चादर, तकिया या कंबल की सुविधा नहीं दी जाती.
मिली जानकारी के मुताबिक स्टेशन पर मौजूद कियोस्क पर मामूली कीमत चुका कर लोग अपनी जरूरत के मुताबिक डिस्पोजेबल चादर, तकिया और कंबल ले सकते हैं. एक चादर, एक मास्क और सैनिटाइजर का पाउच करीब 50 रुपये का मिलेगा. वहीं अगर आप कंबल लेना चाहते हैं तो आपको एक कंबल, एक चादर और एक मास्क और सैनिटाइजर के पाउच के करीब 200 रुपये चुकाने होंगे. इसके अलावा तकिया के साथ कंबल, चादर, मास्क और सैनिटाइजर का पाउच 250 रुपए में मिलेगा.
रेल अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक इससे स्वास्थ्य संबंधी सुविधा के साथ-साथ रेलवे बेहतर माहौल दे सकेगी. कोरोना महामारी के बीच रेल यात्रियों में संक्रमण न फैले इसके चलते पिछले दिनों रेलवे ने इन सभी चीजों का वितरण बंद किया था. अब चुकी ठंड आ गई है. ऐसे में यात्रियों को इन चीजों की जरूरत आन पड़ी है.