नई दिल्लीः दिल्ली महिला आयोग ने रोहिणी सेक्टर 20 से एक 16 साल की नाबालिग बच्ची को रेस्क्यू किया है. बताया जा रहा है कि बच्ची के घर वाले उसकी मर्जी के बिना विवाह करवा रहे थे, जिसकी जानकारी बच्ची ने आयोग के हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल कर कर के दी.
जानकारी मिलने के बाद आयोग की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची. पीड़िता ने बताया कि 5 दिन पहले ही उसका रिश्ता तय हुआ और उसने आज तक लड़के को देखा नहीं और ना ही वह से जानती है. मौके पर पहुंचने पर पता चला की लड़की की उम्र 16 साल है.
22 जून को होनी थी शादी
दस्तावेजों में उसका जन्म साल 2004 में हुआ है. वो आठवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी, जिसे छुड़वा कर माता-पिता उसकी जबरन शादी करवा रहे थे. 22 जून को उसकी शादी तय की गई थी. आयोग की टीम ने मामले की जानकारी चाइल्ड वेलफेयर कमिटी और एसडीएम कार्यालय को दी.
-
दिल्ली महिला आयोग ने रोहिणी में 16 साल की बच्ची का ज़बरन करवाया जा रहा बालविवाह रुकवाया। आयोग की 181 हेल्पलाइन पर शिकायत मिलते ही तुरन्त की गई कार्यवाई।
— Delhi Commission for Women - DCW (@DCWDelhi) June 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
"ऐसी छोटी उम्र में बच्चों से उनका बचपन छीनने का प्रयास बहुत बड़ा अपराध है"
- DCW अध्यक्षा @SwatiJaiHind pic.twitter.com/IOdRkPicOy
">दिल्ली महिला आयोग ने रोहिणी में 16 साल की बच्ची का ज़बरन करवाया जा रहा बालविवाह रुकवाया। आयोग की 181 हेल्पलाइन पर शिकायत मिलते ही तुरन्त की गई कार्यवाई।
— Delhi Commission for Women - DCW (@DCWDelhi) June 25, 2020
"ऐसी छोटी उम्र में बच्चों से उनका बचपन छीनने का प्रयास बहुत बड़ा अपराध है"
- DCW अध्यक्षा @SwatiJaiHind pic.twitter.com/IOdRkPicOyदिल्ली महिला आयोग ने रोहिणी में 16 साल की बच्ची का ज़बरन करवाया जा रहा बालविवाह रुकवाया। आयोग की 181 हेल्पलाइन पर शिकायत मिलते ही तुरन्त की गई कार्यवाई।
— Delhi Commission for Women - DCW (@DCWDelhi) June 25, 2020
"ऐसी छोटी उम्र में बच्चों से उनका बचपन छीनने का प्रयास बहुत बड़ा अपराध है"
- DCW अध्यक्षा @SwatiJaiHind pic.twitter.com/IOdRkPicOy
वहीं स्थानीय एसएचओ की मौजूदगी में लड़की के माता-पिता से लिखित आश्वासन लिया कि वो लड़की के बालिग होने के बाद उसकी मर्जी से विवाह कराएंगे. इसके अलावा पीड़िता की काउंसलिंग की गई और के परिजनों को समझाया गया.
स्वाति मालीवाल ने दिया बयान
पूरे मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि बाल विवाह छोटी उम्र में लड़कियों से उनका बचपन छीन लेता है. यह बहुत गलत है कि उनके अपने ही इसमें झोंक देते हैं. हमें हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी मिली थी, जिसके बाद आयोग की टीम मौके पर पहुंचकर बच्ची का रेस्क्यू करने में सफल रही.