नई दिल्ली: देशभर में मॉनसून अपने अंतिम दौर में चल रहा है. दिल्ली के मौसम में भी बदलाव दिखाई देने लगा है. दिल्ली एनसीआर में सुबह और शाम के समय अब गर्मी का असर कम होता दिख रहा है. सुबह के वक्त लोगों को अपना पंखा बंद करना पड़ रहा है. पिछले कुछ दिनों से राजधानी का मौसम सुहाना बना हुआ है. दोपहर के समय तेज धूप के चलते गर्मी है तो वहीं सुबह शाम के मौसम में ठंडक देखी जा रही है.
राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा हवा की गति 6 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की अनुमान है. ठंडी हवाएं चलने का अनुमान है.
मौसम में लगातार बदलाव के चलते दिल्ली की हवा भी साफ होती हुई नजर आ रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 118 रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली में सुबह 6:10 बजे तक का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 143, फरीदाबाद 172, गुरुग्राम 220, ग्रेटर नोएडा 280, गाजियाबाद 145 है.
दिल्ली की अगर बात की जाए तो अलीपुर में 111, शादीपुर 150, आईटीओ 138, मंदिर मार्ग 138, आरके पुरम 146, पंजाबी बाग 167, आया नगर 110, नॉर्थ कैंपस दिउ 195 , आईजीआई एयरपोर्ट 145, नेहरू नगर 131, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 115, द्वारका 132, पटपड़गंज 126, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 114, अशोक विहार 116, सोनिया विहार 159, जहांगीरपुरी 170, रोहिणी 140, विवेक विहार 140, नजफगढ़ 107, मेजर ध्यानचंद नेशनल 138, नरेला 148, ओखला 126 वजीरपुर 177श्री अरविंदो मार्ग 109, पूसा 129, मुंडका 181, आनंद विहार 175, दिलशाद गार्डन 184 दर्ज किया गया है. पिछले कई दिनों के बाद दिल्ली में सभी इलाकों में वायु प्रदूषण 100 के पार पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें : कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम, खिलेगी धूप या छाएंगे बादल, जानिए मौसम का पूरा अपडेट
ये भी पढ़ें : दिल्ली में बारिश कमजोर होते ही दिखने लगा गर्मी का असर, जानें मौसम का ताजा अपडेट