नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस द्वारा 27 मई को दो कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस प्रोग्राम में सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए 200 लोग शामिल हुए. इस कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस वहां मौजूद लोगों को जागरूक करते हुए दिखाई दी कि किस तरह इस महामारी से अपने आप को बचाया जा सकता है.
एएसआई गीता ने किया जागरूक
इस कार्यक्रम में लोगो को जागरूक करने के लिए परिवर्तन सेल की ओर से एएसआई गीता पहुंची थी. जो वहां आए लोगो को करोना वायरस से बचने के लिए स्वास्थ मिनिस्ट्री द्वारा लागू की गई गाइडलाइंस को समझती हुई दिखाई दी. पुलिस द्वारा आयोजित पहला कार्यक्रम गोल मार्केट के एन. पी. बंगाली गर्ल्स सीनियर सैकंडरी स्कूल के पास हुआ था और दूसरा गोल मार्केट के राजा बाज़ार के पास यूनियन एकेडमी में हुआ था.
झुग्गी में रहने वाले लोग भी हुए शामिल
दिल्ली पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को समझाया कि इस महामारी से लड़ने के लिए हमें सामाजिक दूरी बनाई रखनी है. हमेशा मास्क पहन कर ही घर से निकलना है. जरूरी काम हो तभी घर से निकले नहीं तो घर के अंदर ही रहें. साथ ही सबसे जरूरी बात सड़कों पर ना थूकें ओर हर आधे घंटे में हाथ जरूर धोएं. ऐसा करेंगे तभी हम सब उस बीमारी को जड़ से खत्म कर पाएंगे. इस कार्यक्रम में स्थानीय लोग ओर झुग्गी में रहने वाले लोग भी शामिल थे. इस कार्यक्रम में छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हुए.