ETV Bharat / state

सिविल डिफेंस जवान को गोलियों से भूनने वाले गिरफ्तार, चार हत्याओं में थे वांटेड - काला झतेड़ी गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार

बवाना इलाके में सिविल डिफेंस कर्मचारी की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या करने वाले दो शूटरों को स्पेशल सेल ने जयपुर से गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने बीते एक साल के भीतर उन्होंने चार हत्याओं को अंजाम दिया था

delhi police arrested shooters
दो शूटर गिरफ्तार.
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 10:46 AM IST

Updated : Mar 16, 2021, 11:36 AM IST

नई दिल्ली: बवाना इलाके में सिविल डिफेंस कर्मचारी की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या करने वाले दो शूटरों को स्पेशल सेल ने जयपुर से गिरफ्तार किया है. बीते एक साल के भीतर उन्होंने चार हत्याओं को अंजाम दिया था. इनकी पहचान प्रियव्रत उर्फ काला और रोहित के रूप में की गई है. दोनों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस आज उन्हें अदालत में पेश करेगी जहां से इन्हें रिमांड पर लिया जाएगा.

दो शूटर गिरफ्तार



ये भी पढ़ें- दिल्ली-जीएनसीटी एक्ट में बदलाव संविधान और लोकतंत्र का हनन: मनीष सिसोदिया

जयपुर में छापा मारकर किया गया गिरफ्तार

डीसीपी मनीषी चंद्रा के अनुसार स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस टीम फरार चल रहे बदमाशों को लेकर काम कर रही थी. हाल ही में उन्हें पता चला कि बवाना में हुई सिविल डिफेंस कर्मचारी की हत्या में काला झतेड़ी गैंग शामिल है. हत्या को अंजाम देने वाले दो शूटर जयपुर में छिपे हुए हैं. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने जयपुर में छापा मारकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी पहचान प्रियव्रत और रोहित के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें- बाटला हाउस एनकाउंटर: आरोपी आरिज को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा



15 आपराधिक वारदातों में शामिल

प्रियव्रत बवाना थाने का घोषित बदमाश है और वह संदीप उर्फ काला झतेड़ी का राइट हैंड है. उसके इशारे पर कई आपराधिक वारदातों को उसने अंजाम दिया था. प्रियव्रत के खिलाफ हत्या के 6 मामलों सहित 15 अपराधिक मामले दर्ज हैं. दूसरे आरोपी रोहित के खिलाफ भी लूट के कई मामले दर्ज हैं. वह प्रियव्रत के साथ पिछले कुछ समय से आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था. नजफगढ़ और बवाना में हुई हत्या के मामले में भी वह शामिल रहा है. पुलिस दोनों आरोपियों को दिल्ली ले आई है जहां आज अदालत के समक्ष उन्हें पेश किया जाएगा.


एक साल में चार हत्याओं को दिया अंजाम

7 मार्च 2021 को बवाना इलाके में आरोपियों ने सिविल डिफेंस के कर्मचारी की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह सिविल डिफेंस कर्मचारी अलीपुर एसडीएम ऑफिस में तैनात था.

21 फरवरी 2021- नजफगढ़ इलाके में आरोपियों ने नरेश नामक फाइनेंसर की हत्या की थी.

2020- नरेला इलाके में आरोपियों ने एक दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था. उन्होंने शाहबाज उर्फ बाजी पर गोलियां बरसाई थी और इस दौरान वहां से गुजर रहे एक शख्स की भी गोली लगने से मौत हो गई थी.

2020- हरियाणा के सोनीपत में आरोपियों ने ढोले नामक युवक की हत्या कर दी थी.

नई दिल्ली: बवाना इलाके में सिविल डिफेंस कर्मचारी की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या करने वाले दो शूटरों को स्पेशल सेल ने जयपुर से गिरफ्तार किया है. बीते एक साल के भीतर उन्होंने चार हत्याओं को अंजाम दिया था. इनकी पहचान प्रियव्रत उर्फ काला और रोहित के रूप में की गई है. दोनों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस आज उन्हें अदालत में पेश करेगी जहां से इन्हें रिमांड पर लिया जाएगा.

दो शूटर गिरफ्तार



ये भी पढ़ें- दिल्ली-जीएनसीटी एक्ट में बदलाव संविधान और लोकतंत्र का हनन: मनीष सिसोदिया

जयपुर में छापा मारकर किया गया गिरफ्तार

डीसीपी मनीषी चंद्रा के अनुसार स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस टीम फरार चल रहे बदमाशों को लेकर काम कर रही थी. हाल ही में उन्हें पता चला कि बवाना में हुई सिविल डिफेंस कर्मचारी की हत्या में काला झतेड़ी गैंग शामिल है. हत्या को अंजाम देने वाले दो शूटर जयपुर में छिपे हुए हैं. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने जयपुर में छापा मारकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी पहचान प्रियव्रत और रोहित के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें- बाटला हाउस एनकाउंटर: आरोपी आरिज को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा



15 आपराधिक वारदातों में शामिल

प्रियव्रत बवाना थाने का घोषित बदमाश है और वह संदीप उर्फ काला झतेड़ी का राइट हैंड है. उसके इशारे पर कई आपराधिक वारदातों को उसने अंजाम दिया था. प्रियव्रत के खिलाफ हत्या के 6 मामलों सहित 15 अपराधिक मामले दर्ज हैं. दूसरे आरोपी रोहित के खिलाफ भी लूट के कई मामले दर्ज हैं. वह प्रियव्रत के साथ पिछले कुछ समय से आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था. नजफगढ़ और बवाना में हुई हत्या के मामले में भी वह शामिल रहा है. पुलिस दोनों आरोपियों को दिल्ली ले आई है जहां आज अदालत के समक्ष उन्हें पेश किया जाएगा.


एक साल में चार हत्याओं को दिया अंजाम

7 मार्च 2021 को बवाना इलाके में आरोपियों ने सिविल डिफेंस के कर्मचारी की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह सिविल डिफेंस कर्मचारी अलीपुर एसडीएम ऑफिस में तैनात था.

21 फरवरी 2021- नजफगढ़ इलाके में आरोपियों ने नरेश नामक फाइनेंसर की हत्या की थी.

2020- नरेला इलाके में आरोपियों ने एक दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था. उन्होंने शाहबाज उर्फ बाजी पर गोलियां बरसाई थी और इस दौरान वहां से गुजर रहे एक शख्स की भी गोली लगने से मौत हो गई थी.

2020- हरियाणा के सोनीपत में आरोपियों ने ढोले नामक युवक की हत्या कर दी थी.

Last Updated : Mar 16, 2021, 11:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.