नई दिल्ली: ऑड-ईवन से इस बार किसे छूट मिलेगी और ये किन पर लागू होगा, इसे लेकर कैलाश गहलोत का कहना था कि इन मुद्दों पर हमने चर्चा की. दो मुद्दों पर और स्पष्ट राय बन चुकी है कि इस बार महिलाओं को इससे छूट दी जाएगी. वहीं सीएनजी वाहनों पर ये लागू होगा. उन्होंने यह भी कहा कि दोपहिया वाहनों को इससे छूट दी जाए या नहीं, इस पर अभी चर्चा चल रही है और आगामी 3-4 दिनों में हम इस पर निर्णय ले लेंगे.
कार पूलिंग की अपील
अगर 2 पहिया वाहनों को छूट दी जाती है, तो क्या दिल्ली सरकार के पास इतनी परिवहन क्षमता है कि उनका भार वहन कर ले, इस सवाल पर कैलाश गहलोत का कहना था कि हम लोगों से कार पूल की अपील कर रहे हैं कि वे अपने पड़ोसियों, सहयोगी, साथियों के साथ कार पूल करें. इस सवाल पर कि क्या दिल्ली सरकार के मंत्री भी कार पूल करेंगे, कैलाश गहलोत का कहना था बिल्कुल करेंगे. अपने बारे में उन्होंने कहा कि जिनके साथ उनका शेड्यूल मैच करेगा, उनके साथ वे भी कार.पूल करेंगे.
सरकार करेगी विज्ञापन
कैलाश गहलोत ने ये भी कहा कि ऑड-ईवन को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए दिल्ली सरकार आगामी दिनों में टीवी और प्रिंट विज्ञापन जारी करेगी और होर्डिंग भी लगाए जाएंगे. इसे लेकर अभी से विपक्षी सरकार पर निशाना साधने में लगे हैं. इसे लेकर कैलाश गहलोत का कहना था कि विरोधियों का काम है विरोध करना और हमारा काम काम करना, हम अपना काम कर रहे हैं.