ETV Bharat / state

8, 9 और 10 सितंबर को दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी दफ्तर बंद रहेंगे, G-20 समिट को लेकर बड़ा फैसला - 3 days public holiday in Delhi

जी-20 सम्मेलन को लेकर दिल्ली सरकार ने 3 दिन की छुट्टी घोषित कर दी है. सम्मेलन में मेहमानों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसे लेकर यह निर्णय लिया गया है. शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो और फ्रांसी के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉ सहित कई राष्ट्राध्यक्ष और राजनयिक भाग लेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 22, 2023, 10:45 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 8, 9 और 10 सितंबर को छुट्टी घोषित कर दी है. इस घोषित छुट्टी के दौरान दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी दफ्तर 3 तीन तक बंद रहेंगे. इसके साथ ही सभी स्कूलों में भी 3 दिनों के लिए छुट्टी रहेगी. जी20 शिखर सम्मेलन में इन तिथियों पर देश-विदेश के नेता आएगें. इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था और यातायात मैनेजमेंट के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है.

सम्मेलन के मुख्य कार्यक्रम आठ से 10 सितंबर के बीच होंगे. इस दौरान विदेशी मेहमानों को आने जाने में समस्या न हो और उनकी सुरक्षा में कोई खतरा उत्पन्न न हो, इसके लिए दिल्ली के सभी स्कूल, कॉलेज और ऑफिस तीन दिनों के लिए बंद किए हैं. प्रतिनिधिमंडल दिल्ली एनसीआर के अपने होटलों से प्रगति मैदान इंटरनेशनल प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर तक भी जाएंगे, जहां सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत ट्रैफिक बंद रहेगा. इससे रेगुलर ट्रैफिक बाधित होगा और लंबा रास्ता लेना पड़ेगा.

दिल्ली पुलिसकर्मियों को किया गया प्रशिक्षित: दिल्ली पुलिस की डीसीपी पीआरओ सुमन नलवा ने बताया कि किसी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम को दिल्ली पुलिस बहुत पेशेवर तरीके से आयोजित करती है. जी 20 के लिए हमारी तैयारी कुछ महीनों से चल रही है. कई एजेंसियों के साथ समन्वय के साथ काम किया जा रहा है. तैनात किए जाने वाले स्टाफ की ट्रेनिंग कुछ महीने पहले ही शुरू कर दी गई थी. ट्रैफिक पुलिस सतर्क है और बड़े स्तर पर योजना बनाई जा रही है कि कौन से रूट लिए जाएंगे और ट्रैफिक को कैसे मैनेज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: G20 Summit 2023: दिल्ली में होंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, हर थाने में तैनात किए जाएंगे अर्धसैनिक बल के 50 जवान

डाइवर्ट होंगे कई रूट: जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आ रहे हैं मेहमान दिल्ली और एनसीआर के 18 होटलों में ठहरेंगे. होटलों से निकलकर आयोजन स्थल यानी प्रगति मैदान तक पहुंचने के दौरान बड़े पैमाने पर रूट का परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है ताकि मेहमानों को परेशानी ना हो. यातायात पुलिस ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. जिन रूट से इन मेहमानों को लाया जाएगा, उन रूटों पर सामान्य वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.

इसके अलावा जिन देशों में लेफ्ट साइड स्टेरिंग होती है उन वाहनों के रूट पर यातायात पुलिस विशेष सावधानी बरतेगी और उन सड़कों को पूरी तरह से खाली रखा जाएगा. हालांकि इस दौरान यह भी ध्यान रखा जाएगा कि मेडिकल सर्विसेज और अन्य एमरजैंसी सर्विसेज में कोई बाधा ना आए.

ये भी पढ़ें: G20 Summit: दिल्ली सरकार के स्टाफ को मेडिकल ट्रेनिंग, एम्स ने किया जी20 सम्मेलन के लिए इमरजेंसी रेडी

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 8, 9 और 10 सितंबर को छुट्टी घोषित कर दी है. इस घोषित छुट्टी के दौरान दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी दफ्तर 3 तीन तक बंद रहेंगे. इसके साथ ही सभी स्कूलों में भी 3 दिनों के लिए छुट्टी रहेगी. जी20 शिखर सम्मेलन में इन तिथियों पर देश-विदेश के नेता आएगें. इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था और यातायात मैनेजमेंट के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है.

सम्मेलन के मुख्य कार्यक्रम आठ से 10 सितंबर के बीच होंगे. इस दौरान विदेशी मेहमानों को आने जाने में समस्या न हो और उनकी सुरक्षा में कोई खतरा उत्पन्न न हो, इसके लिए दिल्ली के सभी स्कूल, कॉलेज और ऑफिस तीन दिनों के लिए बंद किए हैं. प्रतिनिधिमंडल दिल्ली एनसीआर के अपने होटलों से प्रगति मैदान इंटरनेशनल प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर तक भी जाएंगे, जहां सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत ट्रैफिक बंद रहेगा. इससे रेगुलर ट्रैफिक बाधित होगा और लंबा रास्ता लेना पड़ेगा.

दिल्ली पुलिसकर्मियों को किया गया प्रशिक्षित: दिल्ली पुलिस की डीसीपी पीआरओ सुमन नलवा ने बताया कि किसी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम को दिल्ली पुलिस बहुत पेशेवर तरीके से आयोजित करती है. जी 20 के लिए हमारी तैयारी कुछ महीनों से चल रही है. कई एजेंसियों के साथ समन्वय के साथ काम किया जा रहा है. तैनात किए जाने वाले स्टाफ की ट्रेनिंग कुछ महीने पहले ही शुरू कर दी गई थी. ट्रैफिक पुलिस सतर्क है और बड़े स्तर पर योजना बनाई जा रही है कि कौन से रूट लिए जाएंगे और ट्रैफिक को कैसे मैनेज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: G20 Summit 2023: दिल्ली में होंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, हर थाने में तैनात किए जाएंगे अर्धसैनिक बल के 50 जवान

डाइवर्ट होंगे कई रूट: जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आ रहे हैं मेहमान दिल्ली और एनसीआर के 18 होटलों में ठहरेंगे. होटलों से निकलकर आयोजन स्थल यानी प्रगति मैदान तक पहुंचने के दौरान बड़े पैमाने पर रूट का परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है ताकि मेहमानों को परेशानी ना हो. यातायात पुलिस ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. जिन रूट से इन मेहमानों को लाया जाएगा, उन रूटों पर सामान्य वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.

इसके अलावा जिन देशों में लेफ्ट साइड स्टेरिंग होती है उन वाहनों के रूट पर यातायात पुलिस विशेष सावधानी बरतेगी और उन सड़कों को पूरी तरह से खाली रखा जाएगा. हालांकि इस दौरान यह भी ध्यान रखा जाएगा कि मेडिकल सर्विसेज और अन्य एमरजैंसी सर्विसेज में कोई बाधा ना आए.

ये भी पढ़ें: G20 Summit: दिल्ली सरकार के स्टाफ को मेडिकल ट्रेनिंग, एम्स ने किया जी20 सम्मेलन के लिए इमरजेंसी रेडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.