नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आज उपराज्यपाल को पत्र लिखा है. पत्र में प्रवीण ने दिल्ली सरकार द्वारा राहत शिविरों में उपलब्ध कराए जा रहे खाने की गुणवत्ता की जांच की मांग की है.
'नहीं मिल रहा ढंग का खाना'
उप राज्यपाल को लिखे पत्र में दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने ये आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार के राहत केंद्रों में मिलने वाले खाद्य सामग्री को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही है. उन्होंने बताया कि अब जबकि लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है, तो ऐसे में सरकार की प्राथमिकता राहत केंद्रों में रहने वाले लोगों को बढ़िया खाना खिलाना होनी चाहिए.
'स्वतंत्र एजेंसी से हो जांच'
उपराज्यपाल को लिखे पत्र में दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने ये मांग की है कि दिल्ली सरकार के राहत शिविरों में मिल रहे खाने की गुणवत्ता की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराई जानी चाहिए. ताकि जांच के भय से खाना वितरण करने वाले अधिकारी खाने की गुणवत्ता सुधारने पर मजबूर हो जाए.