दुनिया की दिग्गज तेल, गैस कंपनियों के प्रमुखों से बात करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी दिग्गज तेल एवं गैस कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ आज बातचीत करेंगे.
टू प्लस टू वार्ता के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री आज पहुंचेंगे भारत
टू प्लस टू वार्ता करने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री आज भारत पहुंचेंगे. पोम्पियो ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी.
उद्धव की भाजपा को चुनौती- कहा, हिम्मत है तो सरकार को उखाड़ फेंको
महाराष्ट्र में रविवार को हुई दशहरा रैली में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जनता को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कहा कि हमें ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे महाराष्ट्र की एकता टूटे. मैं मराठा समुदाय सहित अन्य सभी समुदायों को न्याय दूंगा, सभी को उसका हिस्सा मिलेगा.
देश-विदेश में देखी गई दिल्ली की रामलीला, राष्ट्रपति के संदेश का भी हुआ प्रसारण
पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन स्थित आईपैक्स भवन में तीन दिवसीय रामलीला का विजयादशमी के दिन समापन हुआ. इस दौरान उड़ीसा के कलाकारों ने सुप्रसिद्ध छाउ नृत्य शैली में राम-रावण युद्ध प्रस्तुत किया. वहीं कार्यक्रम के दौरान महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविद का संदेश भी प्रसारित किया गया.
एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने शुरू की ओल्ड क्लॉथ बैंकिंग, जरूरतमंदों को मिलती है मदद
एम्स और मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने बेघर और बेसहारा लोगों को पुराने गर्म कपड़े और खाना उपलब्ध करा रहे हैं. इसके लिए डॉक्टर्स ने हॉस्टल में क्लॉथ बैंक शुरू की है. जहां पुराने कपड़े इकठ्ठे किए जाते हैं और फिर उन्हें साफ और प्रेस करके छुट्टियों के दिन जरूरतमंदों तक पहुंचाए जाते हैं.
दशहरा: इस बार रावण रूप में जला कोरोना, आदेश गुप्ता ने विपक्ष पर साधा सियासी निशाना
देश में कोरोना काल के बीच लोग दशहरा मना रहे हैं. कड़कड़डूमा के सीबीडी ग्राउंड में कोरोना रूपी रावण का दहन किया गया. इस मौके पर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी मौजूद रहे.
डॉक्टर्स को वेतन देने के बजाय प्रताड़ित कर रही भाजपा शाषित एमसीडी: दुर्गेश पाठक
दिल्ली में राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रतिरोप का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि अपनी सैलरी की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे डॉक्टर्स को भाजपा नेता नौकरी से निकालने का डर दिखा रहे हैं.
धार्मिक आस्था और संस्कृति में रामलीला का सबसे बड़ा योगदान - आदेश गुप्ता
देश भर में दशहरा के पर्व पर रामलीला का आयोजन किया गया. वहीं दिल्ली में आईपी एक्सटेंशन स्थित आईपेक्स भवन में श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ की तरफ से आयोजित रामलीला में दर्शन के लिए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी पहुंचे.
हिंदुराव अस्पताल में वेतन के लिए भूख हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों के समर्थन में दिल्ली के सभी डॉक्टर
हिंदू राव अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर सैलेरी की मांग को लेकर पिछले 2 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं. अस्पताल के सीनियर डॉक्टर्स भी अब उनके साथ हो गए हैं.लेकिन संवेदनहीन एमसीडी के अधिकारी और नेता इनमें से कोई भी भूखे-प्यासे डॉक्टर की सुध लेने नहीं पहुंचे.
न्यू अशोक नगर: दो बच्चों की नहर में डूबने से मौत, परिजनों ने लगाया डूबाकर मारने का आरोप
पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में दो बच्चे की नहर में डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद दोनों बच्चों के शव को नहर से बाहर निकाला गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है.