नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में फिर से तेजी दिख रही है. अब यह 8 फीसदी के करीब पहुंच रही है लेकिन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि यह सामान्य सी बात है.
7 अगस्त को 5.09% थी दर
आपको बता दें कि 7 अगस्त को दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर मात्र 5.09 फीसदी थी. जून महीने में एक समय 40 फीसदी के करीब पहुंचने के बाद से यह अब तक का संक्रमण का सबसे कम आंकड़ा है. लेकिन इसी महीने अब यह आंकड़ा 8 फीसदी के करीब पहुंच रहा है. इसे इस तरह से समझ सकते हैं कि अगस्त के पहले हफ्ते में हर 100 टेस्ट में मात्र 5 लोग संक्रमित मिल रहे थे, लेकिन अब यह 7-8 तक पहुंच रहा है.
'10 फीसदी से नीचे है आंकड़ा'
हालांकि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की मानें तो यह सामान्य सी बात है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में संक्रमण दर 5-10 फीसदी, 10-20 फीसदी और फिर 20-30 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी और एक समय यह 40 फीसदी तक पहुंच गई. लेकिन फिर इसमें लगातार कमी आती गई और आज यह 10 फीसदी से नीचे है.
बढ़ रहे सक्रिय मरीज
सत्येंद्र जैन का यह भी कहना था कि एक से डेढ़ फीसदी का अंतर तो करीब हर दिन ही आ सकता है. स्वास्थ्य मंत्री के जवाब से इतर अगर आंकड़ों को देखें तो दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या में अगस्त के पहले हफ्ते की तुलना में लगातार बढ़ोतरी हुई है. 4 अगस्त को दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 9897 थी, जो अब बढ़कर 11,778 हो चुकी है.