ETV Bharat / state

दिल्ली: फिर बढ़ने लगी कोरोना संक्रमण की दर, 5 से 8 फीसदी के करीब पहुंचा आंकड़ा

आपको बता दें कि 7 अगस्त को दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर मात्र 5.09 फीसदी थी. जून महीने में एक समय 40 फीसदी के करीब पहुंचने के बाद से यह अब तक का संक्रमण का सबसे कम आंकड़ा है. लेकिन इसी महीने अब यह आंकड़ा 8 फीसदी के करीब पहुंच रहा है. इसे इस तरह से समझ सकते हैं कि अगस्त के पहले हफ्ते में हर 100 टेस्ट में मात्र 5 लोग संक्रमित मिल रहे थे, लेकिन अब यह 7-8 तक पहुंच रहा है.

covid 19 infection rate is increasing in delhi
दिल्ली: फिर बढ़ने लगी कोरोना संक्रमण की दर
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 1:23 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में फिर से तेजी दिख रही है. अब यह 8 फीसदी के करीब पहुंच रही है लेकिन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि यह सामान्य सी बात है.

दिल्ली: फिर बढ़ने लगी कोरोना संक्रमण की दर
राजधानी दिल्ली में कोरोना फिर से पांव पसारने लगा है. जुलाई महीने से लेकर अब तक लगातार कम होता दिख रहा संक्रमण का दायरा फिर से बढ़ने लगा है. बीते दिन दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन की मानें तो दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 7.74 फीसदी पर पहुंच गई है. यह अगस्त के पहले हफ्ते के बाद से अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.



7 अगस्त को 5.09% थी दर

आपको बता दें कि 7 अगस्त को दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर मात्र 5.09 फीसदी थी. जून महीने में एक समय 40 फीसदी के करीब पहुंचने के बाद से यह अब तक का संक्रमण का सबसे कम आंकड़ा है. लेकिन इसी महीने अब यह आंकड़ा 8 फीसदी के करीब पहुंच रहा है. इसे इस तरह से समझ सकते हैं कि अगस्त के पहले हफ्ते में हर 100 टेस्ट में मात्र 5 लोग संक्रमित मिल रहे थे, लेकिन अब यह 7-8 तक पहुंच रहा है.



'10 फीसदी से नीचे है आंकड़ा'

हालांकि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की मानें तो यह सामान्य सी बात है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में संक्रमण दर 5-10 फीसदी, 10-20 फीसदी और फिर 20-30 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी और एक समय यह 40 फीसदी तक पहुंच गई. लेकिन फिर इसमें लगातार कमी आती गई और आज यह 10 फीसदी से नीचे है.


बढ़ रहे सक्रिय मरीज

सत्येंद्र जैन का यह भी कहना था कि एक से डेढ़ फीसदी का अंतर तो करीब हर दिन ही आ सकता है. स्वास्थ्य मंत्री के जवाब से इतर अगर आंकड़ों को देखें तो दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या में अगस्त के पहले हफ्ते की तुलना में लगातार बढ़ोतरी हुई है. 4 अगस्त को दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 9897 थी, जो अब बढ़कर 11,778 हो चुकी है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में फिर से तेजी दिख रही है. अब यह 8 फीसदी के करीब पहुंच रही है लेकिन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि यह सामान्य सी बात है.

दिल्ली: फिर बढ़ने लगी कोरोना संक्रमण की दर
राजधानी दिल्ली में कोरोना फिर से पांव पसारने लगा है. जुलाई महीने से लेकर अब तक लगातार कम होता दिख रहा संक्रमण का दायरा फिर से बढ़ने लगा है. बीते दिन दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन की मानें तो दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 7.74 फीसदी पर पहुंच गई है. यह अगस्त के पहले हफ्ते के बाद से अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.



7 अगस्त को 5.09% थी दर

आपको बता दें कि 7 अगस्त को दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर मात्र 5.09 फीसदी थी. जून महीने में एक समय 40 फीसदी के करीब पहुंचने के बाद से यह अब तक का संक्रमण का सबसे कम आंकड़ा है. लेकिन इसी महीने अब यह आंकड़ा 8 फीसदी के करीब पहुंच रहा है. इसे इस तरह से समझ सकते हैं कि अगस्त के पहले हफ्ते में हर 100 टेस्ट में मात्र 5 लोग संक्रमित मिल रहे थे, लेकिन अब यह 7-8 तक पहुंच रहा है.



'10 फीसदी से नीचे है आंकड़ा'

हालांकि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की मानें तो यह सामान्य सी बात है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में संक्रमण दर 5-10 फीसदी, 10-20 फीसदी और फिर 20-30 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी और एक समय यह 40 फीसदी तक पहुंच गई. लेकिन फिर इसमें लगातार कमी आती गई और आज यह 10 फीसदी से नीचे है.


बढ़ रहे सक्रिय मरीज

सत्येंद्र जैन का यह भी कहना था कि एक से डेढ़ फीसदी का अंतर तो करीब हर दिन ही आ सकता है. स्वास्थ्य मंत्री के जवाब से इतर अगर आंकड़ों को देखें तो दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या में अगस्त के पहले हफ्ते की तुलना में लगातार बढ़ोतरी हुई है. 4 अगस्त को दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 9897 थी, जो अब बढ़कर 11,778 हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.