ETV Bharat / state

दिल्ली में COVID 19 संक्रमित हेल्थकेयर वर्कर्स का आंकड़ा 350 के पार

देशभर में COVID 19 संक्रमण भयावह रूप लेता जा रहा है. वहीं राजधानी दिल्ली में हेल्थ केयर वर्कर्स भी भारी संख्या में COVID 19 पॉजिटिव पाए गए हैं. अब हेल्थ वर्कर्स का आंकड़ा 350 से पार कर गया है.

covid 19 संक्रमित हेल्थकेयर वर्कर्स
covid 19 positive healthcare workers in delhi reached 350
author img

By

Published : May 6, 2020, 11:08 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कुल COVID 19 संक्रमित हेल्थ केयर वर्कर्स का आंकड़ा 350 पार कर गया है. इन हेल्थ केयर वर्कर्स में डॉक्टर, नर्स और बड़ी संख्या में पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं. यहां सबसे अधिक 75 हेल्थकेयर वर्कर बाबू जगजीवन राम अस्पताल से हैं जो पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए.

कहां से कितने मरीज मिले!
बाबू जगजीवन राम- 75, मैक्स पटपड़गंज- 33, बाबासाहेब आंबेडकर- 61, दिल्ली कैंसर इंस्टीट्यूट- 26, लेडी हार्डिंग- 22, एम्स- 22, सफदरजंग- 15, राम मनोहर लोहिया- 08, महाराजा अग्रसेन- 06, लोकनायक अस्पताल- 14, सर गंगाराम- 03, मैक्स साकेत- 03, जग प्रवेश- 08, अपोलो- 11, कैट्स एंबुलेंस- 19, सरदार पटेल- 01, मूलचंद- 01. चरक पालिका हॉस्पिटल- 01. GTB- 01. दीनदयाल उपाध्याय- 03. राजन बाबू टीबी- 01, बत्रा हॉस्पिटल- 04, हिंदू राव- 07, स्पाइनल इंजरी सेंटर- 01, जी बी पंत- 02, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चेस्ट इंस्टीट्यूट- 01, कस्तूरबा हॉस्पिटल- 05, मदन मोहन मालवीय- 03, अरुणा आसफ अली- 01, स्वामी दयानंद- 01, मोहल्ला क्लीनिक- 02 और प्राइवेट क्लीनिक में 03 मरीज मिले हैं.

आंकड़ा और बढ़ने के संकेत

बड़ी संख्या में डॉक्टरों और अन्य स्टाफ के COVID 19 होने के चलते पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने लापरवाही का अंदेशा जताते हुए स्टाफ के संक्रमित होने पर उनसे लिखित स्पष्टीकरण लेने के ये कहा था. हालांकि डॉक्टरों के विरोध के बाद इसे रद्द कर दिया गया था. जानकारी के मुताबिक, कई अस्पतालों में स्टाफ की करुणा रिपोर्ट अब तक नहीं आई है. ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ सकती है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कुल COVID 19 संक्रमित हेल्थ केयर वर्कर्स का आंकड़ा 350 पार कर गया है. इन हेल्थ केयर वर्कर्स में डॉक्टर, नर्स और बड़ी संख्या में पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं. यहां सबसे अधिक 75 हेल्थकेयर वर्कर बाबू जगजीवन राम अस्पताल से हैं जो पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए.

कहां से कितने मरीज मिले!
बाबू जगजीवन राम- 75, मैक्स पटपड़गंज- 33, बाबासाहेब आंबेडकर- 61, दिल्ली कैंसर इंस्टीट्यूट- 26, लेडी हार्डिंग- 22, एम्स- 22, सफदरजंग- 15, राम मनोहर लोहिया- 08, महाराजा अग्रसेन- 06, लोकनायक अस्पताल- 14, सर गंगाराम- 03, मैक्स साकेत- 03, जग प्रवेश- 08, अपोलो- 11, कैट्स एंबुलेंस- 19, सरदार पटेल- 01, मूलचंद- 01. चरक पालिका हॉस्पिटल- 01. GTB- 01. दीनदयाल उपाध्याय- 03. राजन बाबू टीबी- 01, बत्रा हॉस्पिटल- 04, हिंदू राव- 07, स्पाइनल इंजरी सेंटर- 01, जी बी पंत- 02, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चेस्ट इंस्टीट्यूट- 01, कस्तूरबा हॉस्पिटल- 05, मदन मोहन मालवीय- 03, अरुणा आसफ अली- 01, स्वामी दयानंद- 01, मोहल्ला क्लीनिक- 02 और प्राइवेट क्लीनिक में 03 मरीज मिले हैं.

आंकड़ा और बढ़ने के संकेत

बड़ी संख्या में डॉक्टरों और अन्य स्टाफ के COVID 19 होने के चलते पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने लापरवाही का अंदेशा जताते हुए स्टाफ के संक्रमित होने पर उनसे लिखित स्पष्टीकरण लेने के ये कहा था. हालांकि डॉक्टरों के विरोध के बाद इसे रद्द कर दिया गया था. जानकारी के मुताबिक, कई अस्पतालों में स्टाफ की करुणा रिपोर्ट अब तक नहीं आई है. ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.