नई दिल्ली: लगातार तीन दिन तक हर दिन हजार से कम कोरोना के मामले सामने आने के बाद दिल्ली में आज के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में संक्रमण के 1076 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के मामलों में इस बढ़ोतरी का कारण यह है कि बीते 24 घंटे में बीते तीन दिनों की तुलना में ज्यादा सैम्पल टेस्ट हुए हैं. गौर करने वाली बात यह है कि बीते दिन 10 हज़ार से कम हो चुकी सक्रिय मरीजों की संख्या में आज फिर से बढ़ोतरी हो गई है.
6.41 फीसदी हुई संक्रमण दर
दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन की मानें, तो बीते 24 घंटे में दिल्ली में 16,785 सैम्पल टेस्ट हुए हैं और इनमें से 1076 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,40,232 हो गई है और दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 6.41 फीसदी हो चुकी है. कोरोना से मौत के मामले दिल्ली में लगातार कम हो रहे हैं. बीते 24 घण्टे में 11 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हुई है.
रिकवरी रेट 89.93 फीसदी
इसके बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 4044 पर पहुंच गया है. वहीं, कोरोना के कारण हो रही मौत की दर 2.89 फीसदी हो गई है. कोरोना को मात देने वालों की बात करें, तो बीते दो दिनों की तरह आज तीसरे दिन भी कोरोना को मात देने वालों की हज़ार से कम है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 890 मरीज ठीक हुए हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 1,26,116 हो गया है. यह कुल संख्या का 89.93 फीसदी है.
होम आइसोलेशन में 5227
बीते दिन की तुलना में आज कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या दिल्ली में बढ़कर 10,072 हो गई है. यह कुल संख्या का 7.2 फीसदी है. इनमें से 5227 मरीज अभी होम आइसोलेशन में हैं. बीते 24 घण्टे में दिल्ली में 16,785 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 4870 आरटीपीसीआर टेस्ट और 11,915 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में हुए सैम्पल टेस्ट का कुल आंकड़ा 10,99,882 हो गया है.