नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज से दो दिवसीय गोवा पर रहेंगे. वह गोवा में दोपहर में पहुंचेंगे और पार्टी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. आम आदमी पार्टी गोवा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव लड़ रही है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर में गोवा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 10 और 11 फरवरी को गोवा के विभिन्न इलाके में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वह 11 फरवरी को फरवरी को एक संवाददाता सम्मेलन भी करेंगे. आम आदमी पार्टी गोवा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव लड़ रही है.
ये भी पढ़ें: UP Election Live Updates : पहले चरण की 58 सीटों पर मतदान जारी, अब तक 7.9 फीसद वोटिंग
बताते चलें कि पांच राज्यों के लिए विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. आज उत्तर प्रदेश में मतदान हो रहा है. 14 फरवरी को गोवा के सभी 40 सीटों पर मतदान होना है. जिसे लेकर वहां सियासी पारा गर्म है. सभी पार्टियां गोवा में अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार में जुटी हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप