नई दिल्ली: दिल्ली में पूर्ण राज्य के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच पूरी तरह से सियासी तलवारी खींच चुकी है. अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे से जुड़ा भाजपा का 2014 का स्पेशल मेनिफेस्टो आज पार्टी मुख्यालय में जलाया.
भाजपा ने 2014 में दिल्ली के लिए स्पेशल मेनिफेस्टो जारी किया था, जिसमें खासतौर पर दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने का वादा किया गया था. अब जबकि आम आदमी पार्टी पूरे लोकसभा चुनाव के कैंपेन को पूर्ण राज्य के मुद्दे पर केंद्रित कर चुकी है, वह भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रही है और इसे भी अपने आंदोलन का एक महत्वपूर्ण हथियार बना रही है.
सीएम केजरीवाल के साथ सहित रहे कई मंत्री
इस क्रम में आम आदमी पार्टी के आलाकमान अरविंद केजरीवाल ने आज पार्टी मुख्यालय में भाजपा का 2014 का मेनिफेस्टो जलाया. उनके साथ मंत्री गोपाल राय, मनीष सिसोदिया, राजेंद्र पाल गौतम, इमरान हुसैन, राज्य सभा सांसद एनडी गुप्ता और पार्टी के 3 लोकसभा उम्मीदवार बृजेश गोयल पंकज गुप्ता और गुग्गन सिंह रंगा भी मौजूद रहे। साथ ही पार्टी के कई विधायक इस मौके पर उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा का मेनिफेस्टो जलाया.
केजरीवाल ने बोला बीजेपी पर हमला
इस मौके पर अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी पर हमला रहे. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, मनोज तिवारी और हरीश खुर्राना पर खासकर निशाना साधा। केजरीवाल ने यह भी कहा कि हम जान लगा देंगे दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने के लिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, झारखंड और छत्तीसगढ़ के लोगों ने अपने राज्य के लिए कुर्बानी दी थी, दिल्ली वालों को भी पूर्ण राज्य बनाने के लिए कुर्बानी देनी होगी.
केजरीवाल से पहले मंत्री गोपाल राय और मनीष सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. वे दोनों भी पूरी तरह से केंद्र सरकार और भाजपा पर हमलावर रहे.