ETV Bharat / state

राष्ट्रपति भवन पर ड्रोन उड़ाने वाले अमेरिकी नागरिकों को नकली पुलिस ने लगाया चूना - नकली पुलिस ने लगाया चूना

राष्ट्रपति भवन के पास ड्रोन उड़ाने के मामले में पिछले दिनों जिस अमेरिकी पिता-पुत्र से पुलिस ने पूछताछ की थी. अब वो दोनों नकली पुलिस द्वारा ठगी के शिकार हुए.

अमेरिकी नागरिकों द्वारा साउथ एवेन्यू थाने में दर्ज कराई गई FIR, etv bharat
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 8:31 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन के ऊपर अनजाने में ड्रोन उड़ाने वाले अमेरिकी पिता-पुत्र का सामना सोमवार को नकली पुलिसकर्मियों से हो गया. पुलिस की पूछताछ से घबराये पिता-पुत्र को जब ठगों ने एयरपोर्ट पुलिस के नाम से पकड़ा तो वह घबरा गए.

अमेरिकी नागरिकों द्वारा साउथ एवेन्यू थाने में दर्ज कराई गई FIR

बदमाशों ने बाद में उनसे जी लेडबेटर की घड़ी उतरवा ली और उसे लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत साउथ एवेन्यू पुलिस से भी की. पुलिस ने फिलहाल उसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

राष्ट्रपति भवन के पास ड्रोन उड़ा रहे थे
जानकारी के अनुसार शनिवार को दो अमेरिकी नागरिक राष्ट्रपति भवन के पास ड्रोन उड़ा रहे थे. पास में ही पराक्रम वैन में मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब दोनों को पकड़ा तो पता चला कि वह पिता-पुत्र हैं. वह शनिवार को ही अमेरिका से भारत आए और सरदार पटेल मार्ग स्थित एक पांच सितारा होटल में ठहरे थे.

इनके पास मौजूद ड्रोन में केंद्रीय सचिवालय एवं राष्ट्रपति भवन के पास की वीडियो मिली थी. इसलिए उन्हें लोकल पुलिस के हवाले कर दिया गया था. वहां पर लोकल पुलिस के अलावा स्पेशल सेल और आईबी के अधिकारियों ने भी दोनों से पूछताछ की और रविवार को उन्हें छोड़ दिया गया. इसकी जानकारी अमेरिकी दूतावास को भी दे दी गई थी.

राजपथ के पास हुई ठगी
पुलिस हिरासत से छूटने के बाद पिता-पुत्र इंडिया गेट के पास घूम रहे थे. कुछ देर बाद वहां से दोनों होटल जाने के लिए ऑटो में सवार हुए. उसी दौरान एक कार में सवार तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया. उन्होंने कहा कि वह एयरपोर्ट पुलिस से हैं. उन्हें शक है कि वह ड्रग्स तस्कर हैं. उन्होंने इनके बैग की तलाशी ली. इस दौरान उन्होंने जी लेडबेटर की घड़ी जांच के लिए उतरवाई और तेज रफ्तार से कार में सवार होकर फरार हो गए.

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
दोनों डरे हुए थे, इसलिए उन्होंने पुलिस को कॉल नहीं किया. बाद में वह मामले की शिकायत करने के लिए साउथ एवेन्यू थाने में पहुंचे. उन्होंने इस मामले को लेकर साउथ एवेन्यू थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस नई दिल्ली इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उन आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है, जिन्होंने पुलिसकर्मी बनकर दोनों के साथ ठगी की है.

नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन के ऊपर अनजाने में ड्रोन उड़ाने वाले अमेरिकी पिता-पुत्र का सामना सोमवार को नकली पुलिसकर्मियों से हो गया. पुलिस की पूछताछ से घबराये पिता-पुत्र को जब ठगों ने एयरपोर्ट पुलिस के नाम से पकड़ा तो वह घबरा गए.

अमेरिकी नागरिकों द्वारा साउथ एवेन्यू थाने में दर्ज कराई गई FIR

बदमाशों ने बाद में उनसे जी लेडबेटर की घड़ी उतरवा ली और उसे लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत साउथ एवेन्यू पुलिस से भी की. पुलिस ने फिलहाल उसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

राष्ट्रपति भवन के पास ड्रोन उड़ा रहे थे
जानकारी के अनुसार शनिवार को दो अमेरिकी नागरिक राष्ट्रपति भवन के पास ड्रोन उड़ा रहे थे. पास में ही पराक्रम वैन में मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब दोनों को पकड़ा तो पता चला कि वह पिता-पुत्र हैं. वह शनिवार को ही अमेरिका से भारत आए और सरदार पटेल मार्ग स्थित एक पांच सितारा होटल में ठहरे थे.

इनके पास मौजूद ड्रोन में केंद्रीय सचिवालय एवं राष्ट्रपति भवन के पास की वीडियो मिली थी. इसलिए उन्हें लोकल पुलिस के हवाले कर दिया गया था. वहां पर लोकल पुलिस के अलावा स्पेशल सेल और आईबी के अधिकारियों ने भी दोनों से पूछताछ की और रविवार को उन्हें छोड़ दिया गया. इसकी जानकारी अमेरिकी दूतावास को भी दे दी गई थी.

राजपथ के पास हुई ठगी
पुलिस हिरासत से छूटने के बाद पिता-पुत्र इंडिया गेट के पास घूम रहे थे. कुछ देर बाद वहां से दोनों होटल जाने के लिए ऑटो में सवार हुए. उसी दौरान एक कार में सवार तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया. उन्होंने कहा कि वह एयरपोर्ट पुलिस से हैं. उन्हें शक है कि वह ड्रग्स तस्कर हैं. उन्होंने इनके बैग की तलाशी ली. इस दौरान उन्होंने जी लेडबेटर की घड़ी जांच के लिए उतरवाई और तेज रफ्तार से कार में सवार होकर फरार हो गए.

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
दोनों डरे हुए थे, इसलिए उन्होंने पुलिस को कॉल नहीं किया. बाद में वह मामले की शिकायत करने के लिए साउथ एवेन्यू थाने में पहुंचे. उन्होंने इस मामले को लेकर साउथ एवेन्यू थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस नई दिल्ली इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उन आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है, जिन्होंने पुलिसकर्मी बनकर दोनों के साथ ठगी की है.

Intro:नई दिल्ली
राष्ट्रपति भवन के ऊपर अनजाने में ड्रोन उड़ाने वाले अमेरिकी पिता-पुत्र का सामना सोमवार को नकली पुलिसकर्मियों से हो गया. पुलिस की पूछताछ से घबराये पिता-पुत्र को जब ठगों ने एयरपोर्ट पुलिस के नाम से पकड़ा तो वह घबरा गए. बदमाशों ने बाद में जी.लेडबेटर की घड़ी उतरवा ली और उसे लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत साउथ एवेन्यू पुलिस से की. पुलिस ने फिलहाल उसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है.


Body:जानकारी के अनुसार शनिवार को दो अमेरिकी नागरिक राष्ट्रपति भवन के पास ड्रोन उड़ा रहे थे. पास में ही पराक्रम वैन में मौजूद पुलिसकर्मी ने जब दोनों को पकड़ा तो पता चला कि वह पिता-पुत्र हैं. वह शनिवार को ही अमेरिका से भारत आए और सरदार पटेल मार्ग स्थित एक पांच सितारा होटल में ठहरे थे. इनके पास मौजूद ड्रोन में केंद्रीय सचिवालय एवं राष्ट्रपति भवन के पास की वीडियो मिली थी. इसलिए उन्हें लोकल पुलिस के हवाले कर दिया गया था. वहां पर लोकल पुलिस के अलावा स्पेशल सेल और आईबी के अधिकारियों ने भी दोनों से पूछताछ की और रविवार को उन्हें छोड़ दिया गया. इसकी जानकारी अमेरिका दूतावास को भी दे दी गई थी.


राजपथ के पास हुई ठगी
पुलिस हिरासत से छूटने के बाद पिता-पुत्र इंडिया गेट के पास घूम रहे थे. कुछ देर बाद वहां से दोनों होटल जाने के लिए ऑटो में सवार हुए. उसी दौरान एक कार में सवार तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया. उन्होंने कहा कि वह एयरपोर्ट पुलिस से हैं. उन्हें शक है कि वह ड्रग्स तस्कर हैं. उन्होंने इनके बैग की तलाशी ली. इस दौरान उन्होंने जी .लेडबेटर की घड़ी जांच के लिए उतरवाई और तेज रफ्तार से कार में सवार होकर फरार हो गए.









Conclusion:पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
दोनों डरे हुए थे, इसलिए उन्होंने पुलिस को कॉल नहीं की. लेकिन बाद में वह मामले की शिकायत करने के लिए साउथ एवेन्यू थाने में पहुंचे. उन्होंने इस मामले को लेकर साउथ एवेन्यू थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस नई दिल्ली इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उन आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है जिन्होंने पुलिसकर्मी बनकर दोनों के साथ ठगी की है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.