नई दिल्ली/नोएडा : दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा के बॉर्डर पर तीन गाड़ियों की भीषण टक्कर को हुई. जिसमें कई लोग घायल हो गए. एनएच-24 हाइवे पर शिप्रा कट के पास सोमवार रात 8 बजे के करीब दो मोटरसाइकिल और एक कार के बीच टक्कर में महिला सहित तीन लोग घायल हो गए. घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में कार चालक भी शामिल है. इस दौरान यातायात पूरी तरह से ठप हो गया.
घटनास्थल के आसपास भीड़ जमा हो गई. लोग घटनास्थल पर वीडियो बनाने में जुटे रहे पर घायलों की मदद के लिए आगे नहीं आए. वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने यातायात को सामान्य कराया और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे किया. राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया. स्थानीय लोग कई अन्य गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने की बात कह रहे हैं. हादसे का कई वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. हादसे के समय बाइक और कार सवार दिल्ली की तरफ जा रहे थे. कार की गति ज्यादा थी. हादसे के बाद घटनास्थल के पास लंबी जाम लग गई.
एसीपी 2 अरविंद सिंह ने बताया कि घायलों के परिजनों को भी हादसे की जानकारी दे दी गई है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. घायलों की पहचान बाइक सवार सृष्टि निवासी शास्त्री नगर दिल्ली और शाहदरा दिल्ली के आदित्य के रूप में हुई है. दोनों का उपचार चल रहा है.
नोएडा के सेक्टर-61 के पास एलिवेटेड रोड पर हुए सड़क हादसे में डिजिटल मार्केटिंग में काम करने वाले युवक की मौत हो गई है. परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है. सेक्टर-58 थाना प्रभारी ने बताया कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम के 24 वर्षीय कबीर डिजिटल मार्केटिंग का काम करता था. रविवार रात तीन बजे के करीब वह अपने एक दोस्त के साथ अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार होकर सेक्टर 18 खाना खाने के लिए जा रहा था.
ये भी पढ़ें : ईयरफोन लगाकर छत पर टहलते हुए गाना सुनना पड़ा भारी, संतुलन बिगड़ने से तीसरी मंजिल से गिरकर हुई किशोर की मौत