ETV Bharat / state

जम्मू बॉर्डर पर पाकिस्तानी तस्करों की कोशिश नाकाम, 27 किलो हेरोइन बरामद - पाकिस्तानी हेरोइन तस्कर मारा गया

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. कठुआ जिले(kathua district0 में अंतरराष्ट्रीय सीमा(international border) के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी हेरोइन तस्कर(pakistani heroin smuggler) को मार गिराया है. साथ ही उसके पास से 135 करोड़ की हेरोइन बरामद की गई है.

bsf-recovered-heroin-of-rs-dot-135-at-kathua-border-in-jammu
बीएसएफ
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 1:52 PM IST

नई दिल्ली: जम्मू के कठुआ बॉर्डर(kathua border ) पर बीएसएफ(BSF) ने पाकिस्तानी तस्करों(pakistani smugglers) के मंसूबो पर पानी फेरते हुए 135 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है. जबकि इस आपरेशन के दौरान एक पाकिस्तानी तस्कर को भी मार गिराया है.

दिल्ली से बीएसएफ(BSF) के प्रवक्ता ने बताया कि 22 और 23 जून के बीच की रात बीएसएफ के सतर्क दल ने पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा(indian border) पर मूवमेंट को नोटिस किया, जो भारतीय सीमा में घुस रहे थे. बीएसएफ के जवानों ने इस पर उन्हें चेतावनी देते हुए रोकने के लिए फायरिंग की. जिसमे एक घुसपैठिये की मौत हो गई, जबकि बाकी वापस भाग निकले.

BSF recovered Heroin of Rs.135 at kathua border in Jammu
हेरोइन

ये भी पढ़ें:-पाक की ना'पाक' कोशिश, बाड़मेर में बीएसएफ ने घुसपैठिए को पकड़ा



आपरेशन के बाद इलाके की तलाशी में उन्होंने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये की बॉडी सहित 27 पैकेट बरामद किया. जिसमें लगभग 27 किलो हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 135 करोड़ बताई जा रही है.

नई दिल्ली: जम्मू के कठुआ बॉर्डर(kathua border ) पर बीएसएफ(BSF) ने पाकिस्तानी तस्करों(pakistani smugglers) के मंसूबो पर पानी फेरते हुए 135 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है. जबकि इस आपरेशन के दौरान एक पाकिस्तानी तस्कर को भी मार गिराया है.

दिल्ली से बीएसएफ(BSF) के प्रवक्ता ने बताया कि 22 और 23 जून के बीच की रात बीएसएफ के सतर्क दल ने पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा(indian border) पर मूवमेंट को नोटिस किया, जो भारतीय सीमा में घुस रहे थे. बीएसएफ के जवानों ने इस पर उन्हें चेतावनी देते हुए रोकने के लिए फायरिंग की. जिसमे एक घुसपैठिये की मौत हो गई, जबकि बाकी वापस भाग निकले.

BSF recovered Heroin of Rs.135 at kathua border in Jammu
हेरोइन

ये भी पढ़ें:-पाक की ना'पाक' कोशिश, बाड़मेर में बीएसएफ ने घुसपैठिए को पकड़ा



आपरेशन के बाद इलाके की तलाशी में उन्होंने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये की बॉडी सहित 27 पैकेट बरामद किया. जिसमें लगभग 27 किलो हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 135 करोड़ बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.