नई दिल्लीः कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों का लॉकडाउन का ऐलान का किया, देश की राजधानी दिल्ली में भी सख्ती से लागू हो चुका है.
तमाम दिहाड़ी मजदूर कामकाज बंद होने से परेशान हैं. बहुत सारे लोग अपने शहर को रवाना हो चुके हैं तो कुछ जैसे तैसे समय बिता रहे हैं. ऐसे में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है. उन्होंने मांग की है कि राशन की दुकानों पर गरीबों को परेशानी न हो इसके लिए दिल्ली सरकार एक हेल्पलाइन नंबर जारी करें.
आर्थिक मदद देने की मांग
बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा है कि जो मजदूर ईएसआई में रजिस्टर्ड नहीं है या फिर साइकिल, स्कूटर, रिपेयरिंग आदि करने का काम करते हैं या फिर प्रेस करते हैं, ऐसे काम करके रोज कमाते और खाते हैं.
उनके सामने लॉकडाउन की वजह से भोजन का संकट खड़ा हो गया है, जिसका समाधान किया जाए. ऑटो रिक्शा चालकों के सामने अपने वाहन की किस्त देने का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में हर गरीब तक 5000 रुपये की आर्थिक मदद पहुंचाना भी दिल्ली सरकार सुनिश्चित करें.
सीएम केजरीवाल ने की थी घोषणा
बता दें कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने कई स्थानों पर गरीबों के लिए खाने की व्यवस्था की है. हम 72 लाख लाख लोगों को 7.5 किलो मुफ्त राशन दे रहे हैं. हम 8.5 लाख परिवारों को पेंशन दे रहे हैं.
इसके बावजूद ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो इसके दायरे से बाहर हैं. ऐसे लोग भी होंगे, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, जिनको पेंशन नहीं मिलेगी, जो बिल्कुल भुखमरी की कगार पर होंगे. हम नहीं चाहते हैं कि वे कोरोना से तो बच जाएं, लेकिन भूखमरी के शिकार हो जाएं.
'रैन बसेरों में खाने का किया इंतजाम'
सीएम ने कहा था कि दिल्ली सरकार ने कई रैन बसेरों में गरीबों लिए खाने का इंतजाम किया है. लेकिन अब खाना खाने वालों की संख्या बढ़ रही है. इसके लिए किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. मैने आदेश दिए हैं कि ऐसे स्थानों की संख्या बढ़ाई जाए. हम विभिन्न स्थानों पर खाने का केंद्र बढ़ा रहे हैं और वहां पर भी सामाजिक दूरी का पालन किया जा रहा है.