नई दिल्ली: बीते साढ़े 4 सालों में सीसीटीवी योजना भले ही जमीन पर नहीं उतरी, लेकिन चर्चा में बनी रही. पहले आम आदमी पार्टी ने इसे लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन और आंदोलन भी किया. आरोप था कि केंद्र सरकार और उपराज्यपाल सीसीटीवी की फाइल को मंजूरी नहीं दे रहे.
योजना को जमीन पर उतारने में जुटी सरकार
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने अपने तीन मंत्रियों के साथ उपराज्यपाल के कार्यालय में जब धरना दिया था, उस धरने का एक कारण सीसीटीवी की फाइल को मंजूरी दिलाना भी था.
उसके बाद फाइल को मंजूरी मिली और इसके लिए प्रक्रिया शुरू हुई. इसमें भी एक लंबा वक्त लगा और जब सीसीटीवी योजना जमीन पर उतरती दिखी, उसके बाद इसे निजता के हनन के सवालों से गुजरना पड़ा. अभी भी इसे लेकर सवाल उठ ही रहे हैं. लेकिन इन सबको नजरअंदाज कर दिल्ली सरकार पूरी तरह से इसे जमीन पर उतारने में लगी है.
केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को दिया निर्देश
आम आदमी पार्टी भी जानती है कि चुनाव से पहले सीसीटीवी एक बड़ा मुद्दा है, जो जनता को आम आदमी पार्टी से जोड़ सकता है. यही कारण है कि हाल में हुई विधायकों और पार्षदों के साथ मीटिंग में अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर साफ निर्देश दिया था कि सीसीटीवी योजना को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए और इसकी अहमियत से रूबरू कराया जाए. उसके बाद आम कार्यकर्ता से लेकर दिग्गज मंत्री तक सीसीटीवी का शिलान्यास करते देखे जा सकते हैं.
भाजपा ने लगाया गंभीर आरोप
वहीं सीसीटीवी योजना को शायद एक और अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ सकता है. इसे लेकर भाजपा ने एक बड़ा आरोप लगा दिया है. भाजपा का कहना है कि सीसीटीवी लगाने के लिए जिस हिकविजन कंपनी को ठेका दिया गया है, वह यूरोप के कई देशों में प्रतिबंधित है.
साथ ही सीसीटीवी योजना को लेकर टेंडर में यह कहा गया था कि इसके सर्वर भारत में लगेंगे, जबकि दिल्ली सरकार ने इसके सर्वर को चीन में लगाने की इजाजत दे दी है. इसे लेकर भाजपा ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे से जोड़ दिया है और कहा है कि अगर चीन में सर्वर लगते हैं, तो यह देश की सुरक्षा को एक बड़ा खतरा होगा.
सिसोदिया ने किया ट्वीट
हालांकि इन सबसे बेपरवाह आम आदमी पार्टी सीसीटीवी को जमीन पर उतारने के साथ-साथ इसकी सफलता के प्रमाण देने में भी जुटी हुई है. बीते दिन केजरीवाल की विधानसभा नई दिल्ली के बीके दत्त कॉलोनी में एक कार चोरी हुई, लेकिन वहां पर इस योजना के जरिए सीसीटीवी कैमरे लगे थे, जिसमें कार चोरी की घटना कैद हो गई और उसके फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोर को पकड़ लिया.
बस क्या था आम आदमी पार्टी इस घटना से जोड़कर सीसीटीवी की सफलता के बखान में लग गई और बकायदा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे लेकर ट्वीट भी कर दिया.