नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनैतिक दलों की सरगर्मी तेज होती दिख रही है. हर पार्टी जनता में अपना विश्वास बनाने के लिए कोई न कोई दांव खेलती नजर आ रही है. वहीं दिल्ली सरकार ने भी लोकसभा का चुनावी बिगुल फुंकने के पहले ही अपना दांव तैयार कर लिया है. यह तय हो चुका है कि आम आदमी पार्टी पूर्ण राज्य के मुद्दे पर ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी.
आम आदमी पार्टी के सभी फ्रंटल संगठनों ने भाजपा मुख्यालय पर सामूहिक प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी कार्यालय से हजारों की संख्या में सभी कार्यकर्ता पूर्ण राज्य की मांग को लेकर नारे लगाते हुए भाजपा मुख्यालय तक पहुंचे. इन सभी कार्यकर्ताओं के हाथों में पूर्ण राज्य की मांग से सम्बंधित नारे लिखी तख्तियां थीं.
आम आदमी पार्टी के सभी फ्रंटल संगठनों के लगभग सभी कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए. इनमें से आम आदमी पार्टी के छात्र यूनियन सीवाईएसएस के युवाओं ने कहा कि उनकी पढ़ाई सुचारू रूप से और सुविधाजनक तरीके से चले, इसके लिए जरूरी है कि दिल्ली पूर्ण राज्य बने.
वहीं महिलाओं ने सुरक्षा की दृष्टि से पूर्ण राज्य की मांग को जरूरी बताया. वहीं इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी का कोई भी विधायक या नामचीन चेहरा मौजूद नहीं था.
इसे लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक गोपाल राय से ने बातचीत में कहा कि हमारे सभी विधायक और नेता जनता के बीच हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन फ्रंटल संगठनों के सभी कार्यकर्ताओं का था. साथ ही बताया कि हम इस मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस का स्टैंड जानना चाहते हैं.