नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता और नेता पहले से ही पूर्ण राज्य के मुद्दे पर अभियान में भागीदारी दे रहे हैं. इसके अंतर्गत पार्टी के कार्यकर्ता डोर-टू-डोर कैंपेन से लेकर जनसभाएं भी कर रहे हैं. लेकिन अब इसमें आम आदमी पार्टी एक और कदम आगे बढ़ा रही है. पूर्ण राज आंदोलन को अब मेट्रो से जोड़ा जा रहा है. 31 मार्च को 2 बजे राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से इसकी शुरुआत हो रही है.
आम आदमी पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिल्ली प्रदेश के पार्टी संयोजक गोपाल राय ने इसके बारे में जानकारी दी. गोपाल राय ने कहा कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर आम आदमी पार्टी का महिला संगठन पूर्ण राज्य से जुड़े मेट्रो कैंपेन की शुरुआत करेगा. इसके अंतर्गत पार्टी की तरफ से चार-चार महिलाओं की 16 टीमें बनाई गई है.
पार्टी को समर्थन की अपील
उन्होंने बताया कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के सभी 8 गेटों पर दोनों तरफ 4-4 लोगों की टीम में आप पार्टी की महिला संगठन से जुड़ी महिलाएं उपस्थित रहेंगी, जो आते-जाते लोगों को पूर्ण राज्य से जुड़ा अरविंद केजरीवाल का पत्र सौंपेंगी और उन्हें इसके इस मुद्दे पर पार्टी के समर्थन की अपील करेंगी.