नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगतार बढ़ रहे हैं. हर दिन सामने आ रहे कोरोना से जुड़े आंकड़े सरकार के साथ-साथ आम लोगों की भी चिंता बढ़ा रहे हैं. दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन की मानें तो दिल्ली में अभी कोरोना के संक्रमितों की संख्या 17 सौ को पार कर चुकी है.
24 घंटे में ठीक हुए 21 लोग
शुक्रवार रात दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 1707 मरीज हैं. इसके अलावा, बीते 24 घंटे में सामने आए मरीजों की संख्या की बात करें, तो यह आंकड़ा 67 तक पहुंच चुका है. वहीं बीते 24 घण्टे में ही कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसी के साथ कोरोना से दिल्ली में अब तक हुई मौत का आंकड़ा 42 तक पहुंच चुका है. अब तक कोरोना को मात देने वाले लोगों की बात करें तो बीते 24 घंटे में 21 ठीक हो चुके हैं.
अब तक कुल 21,409 टेस्ट
पिछले तीन दिनों में ही दिल्ली में कुल 42 लोगों ने कोरोना पर विजय पाई है. कोरोना के आंकड़े, एक दिन में किए जा रहे कोरोना के सैम्पल टेस्ट पर आधारित होते हैं. कम सैम्पल टेस्ट को लेकर सवाल भी उठते रहे हैं. लेकिन बीते 24 घंटे में सामने आए इससे जुड़े आंकड़े सुकूनदेह हैं. बीते 24 घंटे में सैम्पल टेस्ट से जुड़ा रिकॉर्ड आंकड़ा सामने आया है और एक दिन में ही 2625 टेस्ट हुए हैं. यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इसके बाद अब तक दिल्ली में कुल 21,409 टेस्ट हो चुके हैं.