नई दिल्ली: कड़कड़डूमा इलाके के पार्क प्लाजा होटल के पास लूटपाट के फिराक में पहुंचे दो कुख्यात लुटेरे को शाहदरा जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान जॉनी और रिंकू के तौर पर हुई है जॉनी यूपी के मेरठ का रहने वाला है, जबकि रिंकू यूपी के हापुड़ का रहने वाला है.
डीसीपी ने बताया कि शाहदरा जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम कड़कड़डूमा इलाके के सीबीडी ग्राउंड के पास चेकिंग करे थे. इस दौरान बाइक सवार दो युवकों ने पुलिस कर्मियों को देखकर यू टर्न ले कर भागने का प्रयास किया. पुलिस कर्मियों को शक हुआ तो उसने पीछा कर बाइक सवार युवकों को पकड़ा उनकी तलाशी ली तो उसके पास से एक-एक पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ.
पूछताछ में दोनों बदमाशों ने खुलासा किया कि वे लोग टिल्लू ताजपुरिया गैंग के शार्प शूटर मोहित के इशारे पर कड़कड़डूमा इलाके के पार्क प्लाजा होटल के पास लूट की वारदात को अंजाम देने आए थे. उन्हें जानकारी मिली थी कि कोई कारोबारी नौ लाख रुपये लेकर पार्क प्लाजा होटल के पास पहुंचने वाला है. लूट की वारदात अंजाम देने के लिए शास्त्री पार्क इलाके से एक और बदमाश आने वाला था लेकिन इससे पहले पुलिस कर्मियों ने इन दोनों बदमाशों को दबोच लिया. पूछताछ में ये भी पता चला है कि जॉनी पेशे से टैक्सी ड्राइवर है जबकि रिंकू बिल्डर का काम करता है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप