नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने निगम के स्वामी दयानंद अस्पताल में डॉक्टर से मुलाकात की और डाक्टरों से परेशानियों/असुविधाओं के बारे में तमाम जानकारी ली.
डॉक्टर से मुलाकात के बाद मनोज त्यागी ने बताया कि अस्पताल के सीनियर डाक्टरों ने विषेशकर महिला डाक्टरों ने शौचालय की परेशानी के साथ-साथ ग्लब्स, अप्रेन व जच्चा-बच्चा वार्ड में रूम वार्मर जैसी अहम चीजों की कमियों से अवगत कराया और साथ ही पिछले चार महीने से तनख्वाह न मिलने का दर्द भी व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें- हाशिम बाबा गैंग का कुख्यात बदमाश साथी सहित गिरफ्तार
नेता विपक्ष ने कहा कि डाक्टरों का पिछले चार माह से वेतन न मिलना शर्मनाक है. इसके लिए पूरी तरह से भाजपा जिम्मेदार है. नेता विपक्ष ने कहा कि हमने आयुक्त महोदय को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि डाक्टरों की चार महीने की सैलरी जल्द से जल्द दी जाए ताकि उनके घर का चूल्हा जल सके और इन्हें भूखमरी की नौबत न आए. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में अपना इलाज करा रहे मरीजों से भी हालचाल पूछा.