ETV Bharat / state

AAP विधायक अब्दुल रहमान ने कोविड केयर सेंटर बनाने का किया ऐलान

कोविड संक्रमण से स्वस्थ होकर घर लौटे सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान ने अपनी विधानसभा में एक पच्चीस बेड वाला कोविड केयर सेंटर बनाने का ऐलान किया है. विधायक ने कहा कि यह बीमारी भयंकर रूप ले रही है, इस समय आपस में मिलकर एक दूसरे की मदद करते हुए उसकी जान बचाने की कोशिश करने का है.

seelampur mla announced to build covid care center
विधायक अब्दुल रहमान
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 9:36 AM IST

Updated : May 17, 2021, 3:50 PM IST

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान कोविड संक्रमण से ठीक होकर अपने घर पहुंच गए हैं. अब्दुल रहमान ने कहा कि यह बीमारी एक भयंकर रूप ले रही है. लोग परेशान हैं और इसी परेशानी को देखते हुए सीलमपुर विधानसभा में ब्रह्मपुरी मैन रोड पर एक इमरजेंसी सेंटर की शुरुआत की जा रही है.

सीलमपुर में कोविड केयर सेंटर बनाने का किया ऐलान

उन्होंने कहा कि शुरुआत में पच्चीस बेड से शुरू किए जाने वाले इस सेंटर में ऑक्सीजन से लेकर सभी तरह की जरूरी दवाओं की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही यह डॉक्टर भी उपस्थित रहकर मरीजों की निगरानी रख सकेंगे. विधानसभा में कहीं भी अगर किसी को परेशानी महसूस हो वह इस सेंटर का लाभ उठा सकता है.

24 अप्रैल शुरू होगा यह कोविड केयर सेंटर

24 अप्रैल की सुबह से यह सेंटर पूरी तरह से काम करना शुरू कर देगा. उन्होंने बताया कि सेंटर में ऑक्सीजन और दवाओं की व्यवस्था की जाएगी. कोशिश रहेगी कि अस्पताल जाने की जरूरत न पड़े. अगर किसी की ज्यादा तबीयत खराब हुई तो उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी कोविड हुआ है, तो हम फौरी तौर पर उसकी सहायता करने के लिए हर समय तत्पर हैं.

यह भी पढ़ेंः-बुराड़ीः संत निरंकारी ग्राउंड में शुरू हो रहा है 1 हजार बेड का कोविड सेंटर

विधायक ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हमारी विधानसभा में एक भी आदमी को किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार जो भी कर रही है आपके और हमारे फायदे के लिए, हमारी सुरक्षा के लिए कर रही है. सरकारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें, मास्क लगाएं, उचित दूरी बनाए रखें. साथ ही समय समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहें.

विधानसभा के डॉक्टरों से भी मदद की अपील

विधायक अब्दुल रहमान ने क्षेत्र की जनता से आह्वान किया कि अगर किसी को भी कोविड के लक्षण आते हैं, तो सबसे पहले अपने घर के अंदर ही खुद को क्वारंटीन कर लें. अगर ऑक्सीजन लेवल जरा भी कम होता है, तो हमसे संपर्क कर लें. हमारे सेंटर पर ऑक्सीजन और दवाओं का इंतजाम रहेगा और ऑक्सीमीटर की भी व्यवस्था रहेगी. उन्होंने विधानसभा में रहने वाले डॉक्टरों से भी मदद करने की अपील की है.

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान कोविड संक्रमण से ठीक होकर अपने घर पहुंच गए हैं. अब्दुल रहमान ने कहा कि यह बीमारी एक भयंकर रूप ले रही है. लोग परेशान हैं और इसी परेशानी को देखते हुए सीलमपुर विधानसभा में ब्रह्मपुरी मैन रोड पर एक इमरजेंसी सेंटर की शुरुआत की जा रही है.

सीलमपुर में कोविड केयर सेंटर बनाने का किया ऐलान

उन्होंने कहा कि शुरुआत में पच्चीस बेड से शुरू किए जाने वाले इस सेंटर में ऑक्सीजन से लेकर सभी तरह की जरूरी दवाओं की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही यह डॉक्टर भी उपस्थित रहकर मरीजों की निगरानी रख सकेंगे. विधानसभा में कहीं भी अगर किसी को परेशानी महसूस हो वह इस सेंटर का लाभ उठा सकता है.

24 अप्रैल शुरू होगा यह कोविड केयर सेंटर

24 अप्रैल की सुबह से यह सेंटर पूरी तरह से काम करना शुरू कर देगा. उन्होंने बताया कि सेंटर में ऑक्सीजन और दवाओं की व्यवस्था की जाएगी. कोशिश रहेगी कि अस्पताल जाने की जरूरत न पड़े. अगर किसी की ज्यादा तबीयत खराब हुई तो उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी कोविड हुआ है, तो हम फौरी तौर पर उसकी सहायता करने के लिए हर समय तत्पर हैं.

यह भी पढ़ेंः-बुराड़ीः संत निरंकारी ग्राउंड में शुरू हो रहा है 1 हजार बेड का कोविड सेंटर

विधायक ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हमारी विधानसभा में एक भी आदमी को किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार जो भी कर रही है आपके और हमारे फायदे के लिए, हमारी सुरक्षा के लिए कर रही है. सरकारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें, मास्क लगाएं, उचित दूरी बनाए रखें. साथ ही समय समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहें.

विधानसभा के डॉक्टरों से भी मदद की अपील

विधायक अब्दुल रहमान ने क्षेत्र की जनता से आह्वान किया कि अगर किसी को भी कोविड के लक्षण आते हैं, तो सबसे पहले अपने घर के अंदर ही खुद को क्वारंटीन कर लें. अगर ऑक्सीजन लेवल जरा भी कम होता है, तो हमसे संपर्क कर लें. हमारे सेंटर पर ऑक्सीजन और दवाओं का इंतजाम रहेगा और ऑक्सीमीटर की भी व्यवस्था रहेगी. उन्होंने विधानसभा में रहने वाले डॉक्टरों से भी मदद करने की अपील की है.

Last Updated : May 17, 2021, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.