नई दिल्ली: CM अरविंद केजरीवाल का कहना है कि नोट के एक तरफ गांधी जी और दूसरी तरफ गणेश-लक्ष्मी की फोटो छापी जाए. उनकी केंद्र से की गई इस अपील पर ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली के लोगों से बातचीत की तो लोगों ने केजरीवाल की मांग पर अपनी असहमति जताई.
लोगों ने ईटीवी भारत से कहा कि भगवान गणेश और लक्ष्मी पूजनीय हैं और हमारी आस्था के प्रतीक हैं. नोट पर उनकी तस्वीर छापने से उनका अपमान होगा. रुपए को कहीं भी किसी हालत में रखा जाता है. ऐसे में रुपये में भगवान गणेश और लक्ष्मी की तस्वीर नहीं लगाई जानी चाहिए. इससे देवी मां का अपमान है. लोगों का कहना है कि रुपये पर सिर्फ गांधी जी की तस्वीर होनी चाहिए, भगवान की तस्वीर नहीं लगनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें: भारतीय नोट पर गांधी जी के साथ लक्ष्मी-गणेश की फोटो छापी जाए : अरविंद केजरीवाल
बता दें, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था नाजुक दौर से गुजर रही है. डॉलर के मुकाबले रुपया दिन प्रतिदिन कमजोर होता जा रहा है. गिरती अर्थव्यवस्था की मार देश के आम आदमी पर पड़ रहा है. हम सब चाहते हैं कि भारत अमीर देश बने. इसके लिए बहुत सारे स्टेप लेने की जरूरत है. कई कदमों के साथ ही हमें देवी देवताओं के आशीर्वाद की भी जरूरत है. इसके लिए हमें भारतीय करेंसी पर गांधी जी के साथ ही भगवान गणेश और लक्ष्मी की तस्वीर लगानी चाहिए, ताकि उनका आशीर्वाद मिलता रहे.
केजरीवाल ने इंडोनेशिया का उदाहरण दिया, जहां सिर्फ दो फीसदी हिंदू रहते हैं. कहा कि जब वहां की नोट पर जब गणेश भगवान की फ़ोटो छापी जा सकती है तो भारत में क्यों नहीं. वे एक-दो दिन में इस संबंध में प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप