ETV Bharat / state

Parents Protest: प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में अभिभावकों ने किया प्रदर्शन - स्कूल परिसर के अंदर स्टेशनरी और ड्रेस की बिक्री

ग्रेटर नोएडा में अभिभावकों ने रविवार को स्कूलों की मनमानी और स्कूल परिसर के अंदर स्टेशनरी और ड्रेस की बिक्री को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान अभिभावकों ने सरकार से इस तरफ ध्यान देने के लिए अपील की.

Parents protest in Greater Noida
Parents protest in Greater Noida
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 4:00 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 4:25 PM IST

अभिभावकों ने रखी अपनी बात

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी और लूट के खिलाफ के खिलाफ अभिभावकों ने रविवार को जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान अभिभावकों ने कोरोना काल के दौरान दी गई 15 प्रतिशत छूट की मांग की. साथ ही स्कूल परिसर के अंदर स्टेशनरी और ड्रेस की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा हाईकोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. शिकायतों के बावजूद स्कूलों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी कोरोना काल के दौरान दी गई 15 प्रतिशत की छूट को स्कूल मानने को तैयार नहीं है. इसके साथ ही प्रशासन द्वारा स्कूल परिसर में किताबें और ड्रेस बेचने की मनाही के बाद भी खुलेआम स्कूलों में ड्रेस और किताबें बेची जा रही हैं. स्टेशनरी के नाम पर लूट मचाई जा रही है.

प्रदर्शन के दौरान अभिभावक दीपांकर ने बताया कि यहां पर जो भी प्राइवेट बड़े स्कूल हैं वह या तो बिल्डर के हैं, या फिर उन्हें राजनेताओं या सरकारी अधिकारियों से संरक्षण प्राप्त हैं. इसीलिए वह हाईकोर्ट और प्रशासन के आदेश को नकार रहे हैं. हाईकोर्ट द्वारा कोरोना काल मे 15 प्रतिशत छूट का प्रावधान किया गया था, लेकिन स्कूल प्रबंधन के तरफ से कोई छूट नहीं दी जा रही है. इसी के साथ जिला प्रशासन ने स्कूल परिसर के अंदर स्टेशनरी और ड्रेस की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश दिया था. स्कूलों में खुलेआम स्टेशनरी और ड्रेस के नाम पर अभिभावकों के साथ लूट मचाई जा रही है और उन्हें सरकार यहा प्रशासन का कोई डर नहीं है.

यह भी पढ़ें-IP College Misbehaviour Issue: 300 छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ आर्ट्स फैकल्टी के सामने किया प्रोटेस्ट

उनके अलावा एक अन्य अभिभावक हिमांशु ने बताया कि सभी अभिभावकों का आरोप है कि बच्चों के स्कूल परिसर में ही किताबें और कॉपियां बेची जा रही है, जबकि जिला प्रशासन ने स्कूल परिसर में व किसी विशेष दुकान पर अभिभावकों को किताबें खरीदने का दवाब न बनने का आदेश दिया है. इस दौरान लोगों ने मांग की, कि योगी सरकार इन प्राइवेट स्कूलों पर नकेल कसे जिससे अभिभावकों को राहत मिल सके.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडाः स्कूल की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों का जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

अभिभावकों ने रखी अपनी बात

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी और लूट के खिलाफ के खिलाफ अभिभावकों ने रविवार को जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान अभिभावकों ने कोरोना काल के दौरान दी गई 15 प्रतिशत छूट की मांग की. साथ ही स्कूल परिसर के अंदर स्टेशनरी और ड्रेस की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा हाईकोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. शिकायतों के बावजूद स्कूलों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी कोरोना काल के दौरान दी गई 15 प्रतिशत की छूट को स्कूल मानने को तैयार नहीं है. इसके साथ ही प्रशासन द्वारा स्कूल परिसर में किताबें और ड्रेस बेचने की मनाही के बाद भी खुलेआम स्कूलों में ड्रेस और किताबें बेची जा रही हैं. स्टेशनरी के नाम पर लूट मचाई जा रही है.

प्रदर्शन के दौरान अभिभावक दीपांकर ने बताया कि यहां पर जो भी प्राइवेट बड़े स्कूल हैं वह या तो बिल्डर के हैं, या फिर उन्हें राजनेताओं या सरकारी अधिकारियों से संरक्षण प्राप्त हैं. इसीलिए वह हाईकोर्ट और प्रशासन के आदेश को नकार रहे हैं. हाईकोर्ट द्वारा कोरोना काल मे 15 प्रतिशत छूट का प्रावधान किया गया था, लेकिन स्कूल प्रबंधन के तरफ से कोई छूट नहीं दी जा रही है. इसी के साथ जिला प्रशासन ने स्कूल परिसर के अंदर स्टेशनरी और ड्रेस की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश दिया था. स्कूलों में खुलेआम स्टेशनरी और ड्रेस के नाम पर अभिभावकों के साथ लूट मचाई जा रही है और उन्हें सरकार यहा प्रशासन का कोई डर नहीं है.

यह भी पढ़ें-IP College Misbehaviour Issue: 300 छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ आर्ट्स फैकल्टी के सामने किया प्रोटेस्ट

उनके अलावा एक अन्य अभिभावक हिमांशु ने बताया कि सभी अभिभावकों का आरोप है कि बच्चों के स्कूल परिसर में ही किताबें और कॉपियां बेची जा रही है, जबकि जिला प्रशासन ने स्कूल परिसर में व किसी विशेष दुकान पर अभिभावकों को किताबें खरीदने का दवाब न बनने का आदेश दिया है. इस दौरान लोगों ने मांग की, कि योगी सरकार इन प्राइवेट स्कूलों पर नकेल कसे जिससे अभिभावकों को राहत मिल सके.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडाः स्कूल की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों का जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

Last Updated : Apr 9, 2023, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.