ETV Bharat / state

नोएडा: निठारी से गुमशुदा हुई 3 बच्चियों को पुलिस ने किया बरामद

नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस की तत्परता से रविवार को मात्र 4 घंटे के अंदर गुमशुदा हुई तीन नाबालिग बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया गया. बच्चियों के बरामद होने के बाद पुलिस अधिकारियों और परिजनों की सांस में सांस आई. रविवार को एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-20 में अपनी दो छोटी बहनों उम्र 8 वर्ष व 14 वर्ष तथा एक अन्य पड़ोस की बच्ची (14) वर्ष के घर से नाराज होकर बिना बताए कहीं चले जाने के संबंध में सूचना दी गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 5:22 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के निठारी में रविवार को दो सगी बहनों सहित तीन नाबालिग बच्चियों के अचानक गायब होने की खबर से हड़कंप मच गया. परिजनों ने बच्चियों के गायब होने के संबंध में पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर टीम बनाकर बच्चों की तलाश शुरू की. पुलिस ने तत्परता से उनकी खोजबीन शुरू की. काफी प्रयास के बाद तीनों बच्चियां को महज 4 घंटे के भीतर दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया गया. पूछताछ में सामने आया कि घर पर हुई किसी बात से नाराज होकर बच्चियां घर छोड़कर चली गई थीं. पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें उनके परिजनों के साथ भेज दिया.

नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस की तत्परता रविवार को मात्र 4 घंटे के अंदर गुमशुदा हुई तीन नाबालिग बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया गया. बच्चियों के बरामद होने के बाद पुलिस अधिकारियों और परिजनों की सांस में सांस आई. रविवार को एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-20 में अपनी दो छोटी बहनों उम्र 8 वर्ष व 14 वर्ष तथा एक अन्य पड़ोस की बच्ची (14) वर्ष के घर से नाराज होकर बिना बताए कहीं चले जाने के संबंध में सूचना दी गई.

सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने गुमशुदा बच्चियों की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया. पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए गुमशुदा तीनों बच्चियों को महाज 4 घंटे में दिल्ली के खजूरी खास इलाके से सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने तीनों बच्चियों को समझा-बुझाकर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. बच्चियों को पाकर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया.

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा: शादी समारोह से गन पॉइंट पर उठाकर युवक के साथ मारपीट, जानलेवा हमला

एसीपी-1 नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि परिजनों की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया और संभावित ठिकानों पर उनकी तलाश शुरू की गई. तीनों बच्चियों को सकुशल दिल्ली के खजूरी खास से बरामद किया गया है. बच्चियों को परिजनों को सौंप दिया गया है. बच्चों को भी हिदायत देते हुए घर से बिना बताए कहीं न जाने के संबंध में कहा है.

ये भी पढे़ंः H3N2 वायरस के लक्षणों को लेकर बरतें ये सावधानी, डॉक्टर पीयूष रंजन ने दिए टिप्स

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के निठारी में रविवार को दो सगी बहनों सहित तीन नाबालिग बच्चियों के अचानक गायब होने की खबर से हड़कंप मच गया. परिजनों ने बच्चियों के गायब होने के संबंध में पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर टीम बनाकर बच्चों की तलाश शुरू की. पुलिस ने तत्परता से उनकी खोजबीन शुरू की. काफी प्रयास के बाद तीनों बच्चियां को महज 4 घंटे के भीतर दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया गया. पूछताछ में सामने आया कि घर पर हुई किसी बात से नाराज होकर बच्चियां घर छोड़कर चली गई थीं. पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें उनके परिजनों के साथ भेज दिया.

नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस की तत्परता रविवार को मात्र 4 घंटे के अंदर गुमशुदा हुई तीन नाबालिग बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया गया. बच्चियों के बरामद होने के बाद पुलिस अधिकारियों और परिजनों की सांस में सांस आई. रविवार को एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-20 में अपनी दो छोटी बहनों उम्र 8 वर्ष व 14 वर्ष तथा एक अन्य पड़ोस की बच्ची (14) वर्ष के घर से नाराज होकर बिना बताए कहीं चले जाने के संबंध में सूचना दी गई.

सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने गुमशुदा बच्चियों की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया. पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए गुमशुदा तीनों बच्चियों को महाज 4 घंटे में दिल्ली के खजूरी खास इलाके से सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने तीनों बच्चियों को समझा-बुझाकर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. बच्चियों को पाकर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया.

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा: शादी समारोह से गन पॉइंट पर उठाकर युवक के साथ मारपीट, जानलेवा हमला

एसीपी-1 नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि परिजनों की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया और संभावित ठिकानों पर उनकी तलाश शुरू की गई. तीनों बच्चियों को सकुशल दिल्ली के खजूरी खास से बरामद किया गया है. बच्चियों को परिजनों को सौंप दिया गया है. बच्चों को भी हिदायत देते हुए घर से बिना बताए कहीं न जाने के संबंध में कहा है.

ये भी पढे़ंः H3N2 वायरस के लक्षणों को लेकर बरतें ये सावधानी, डॉक्टर पीयूष रंजन ने दिए टिप्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.