ETV Bharat / state

दिल्ली मेयर इलेक्शन: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के निर्विरोध मेयर बने निर्मल जैन - दिल्ली मेयर इलेक्शन न्यूज

पूर्वी दिल्ली नगर निगम में आज निर्मल जैन निर्विरोध महापौर और उपमहापौर हरिप्रकाश बहादुर बने. बुधवार को तीनों निगमों में मेयर और उपमहापौर का चुनाव हुआ.

nirmal jain appointed as new mayor of edmc
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर बने निर्मल जैन
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 4:45 PM IST

नई दिल्ली: आज दिल्ली में तीनों निगमों में मेयर का चुनाव हुआ. पूर्वी दिल्ली नगर निगम(EDMC) की बैठक में निर्मल जैन निर्विरोध मेयर निर्वाचित हुए हैं. पूर्व मेयर अंजु कमलकांत ने उनके नाम की घोषणा की.

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर बने निर्मल जैन

पक्ष-विपक्ष को लेकर चलेंगे साथ

निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद पक्ष-विपक्ष के पार्षदों को संबोधित करते हुए मेयर निर्मल जैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो उन पर भरोसा जताया है, वह उसे कायम रखेंगे. उन्होंने कहा कि उनके पास सदन को चलाने का कई साल का अनुभव है, क्योंकि मेयर से पहले वह पिछले 2 सालों से नेता सदन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इसलिए पक्ष-विपक्ष को एक साथ लेकर चलना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी.


'सबको मिलजुल कर कोरोना से लड़ना होगा'

मेयर निर्मल जैन ने कहा कि अभी के समय सभी पार्षदों की पहली प्राथमिकता लोगों को कोरोना से बचाव की होनी चाहिए. यह कठिन समय है. निगम के सफाई कर्मचारी कोरोना वॉरियर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोरोना वॉरियर को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.


हरिप्रकाश बहादुर बने उपमहापौर

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के उपमहापौर के पद पर हरिप्रकाश बहादुर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. मेयर निर्मल जैन ने उनके नाम की घोषणा की. यह सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं क्योंकि किसी दूसरे दल के पार्षदों द्वारा इन पदों के लिए नामांकन ही दाखिल नहीं किया गया था.

नई दिल्ली: आज दिल्ली में तीनों निगमों में मेयर का चुनाव हुआ. पूर्वी दिल्ली नगर निगम(EDMC) की बैठक में निर्मल जैन निर्विरोध मेयर निर्वाचित हुए हैं. पूर्व मेयर अंजु कमलकांत ने उनके नाम की घोषणा की.

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर बने निर्मल जैन

पक्ष-विपक्ष को लेकर चलेंगे साथ

निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद पक्ष-विपक्ष के पार्षदों को संबोधित करते हुए मेयर निर्मल जैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो उन पर भरोसा जताया है, वह उसे कायम रखेंगे. उन्होंने कहा कि उनके पास सदन को चलाने का कई साल का अनुभव है, क्योंकि मेयर से पहले वह पिछले 2 सालों से नेता सदन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इसलिए पक्ष-विपक्ष को एक साथ लेकर चलना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी.


'सबको मिलजुल कर कोरोना से लड़ना होगा'

मेयर निर्मल जैन ने कहा कि अभी के समय सभी पार्षदों की पहली प्राथमिकता लोगों को कोरोना से बचाव की होनी चाहिए. यह कठिन समय है. निगम के सफाई कर्मचारी कोरोना वॉरियर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोरोना वॉरियर को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.


हरिप्रकाश बहादुर बने उपमहापौर

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के उपमहापौर के पद पर हरिप्रकाश बहादुर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. मेयर निर्मल जैन ने उनके नाम की घोषणा की. यह सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं क्योंकि किसी दूसरे दल के पार्षदों द्वारा इन पदों के लिए नामांकन ही दाखिल नहीं किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.