ETV Bharat / state

गाजियाबादः घर के बाहर टहलने पर युवक ने की पड़ोसी की गोली मारकर हत्या

गाजियाबाद में पड़ोसी के घर के सामने टहलने पर हुए विवाद में पड़ोसी ने टहलनेवाले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मृतक की पहचान 57 वर्षीय रामेश्वर दयाल के तौर पर हुई है. एक अन्य युवक इसमें घायल हो गया है.

17614864
17614864
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 10:48 PM IST

गाजियाबाद में घर के बाहर टहलने पर पड़ोसी की हत्या

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में पड़ोसी के घर के बाहर खाना खाकर टहलना युवक को महंगा पड़ गया. दरअसल, एक युवक अपने पड़ोस के घर टहल रहा था कि पड़ोसी युवक को गुस्सा आ गया और उसने टहल रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. गाजियाबाद में मामूली बात पर खून बहाने से लोग परहेज नहीं करते जिसका सबसे खौफनाक उदाहरण इस वारदात में दिखाई दिया है. जानकारी के मुताबिक, 57 वर्षीय रामेश्वर दयाल अपने पड़ोसी के घर के बाहर खाना खाकर टहल रहे थे. इसी बात पर मुकेश नामक यवक को अपने पड़ोसी पर गुस्सा आ गया. उसने रामेश्वर दयाल को कहा कि वह उसके घर के बाहर ना टहलें, लेकिन जब रामेश्वर ने पड़ोसी की बात का एतराज किया तो मुकेश के बेटे ने रामेश्वर दयाल की हत्या कर दी.

मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र का है. वारदात शनिवार की रात को हुई, जिसके आरोपी को रविवार की शाम गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में एक महिला भी पकड़ी गई है. कुल तीन आरोपी पकड़े गए हैं. पुलिस ने मुकेश नाम के व्यक्ति के अलावा उसकी पत्नी गीता और उसके बेटे रोहित को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडाः जान से मारने की धमकी देनेवाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को सुरक्षा का आश्वासन

पुलिस के मुताबिक मुकेश और गीता के उकसाने पर उनके बेटे रोहित ने रामेश्वर दयाल नाम के 57 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी थी. मसूरी के इंदरगढ़ी इलाके के रहने वाले रामेश्वर दयाल अपने घर से पड़ोसी के घर के बाहरी हिस्से के बीचो-बीच टहल रहे थे. इसी बात पर मुकेश को गुस्सा आ गया. रामेश्वर दयाल और मुकेश के बीच में बहस हुई जिस पर आरोप है कि मुकेश और उसकी पत्नी गीता ने अपने बेटे रोहित को कहा कि रामेश्वर दयाल का मुंह बंद कर दो. इसके बाद रोहित अपने घर में रखा हुआ तमंचा लाया और उसने रामेश्वर दयाल पर गोली चला दी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज शुरू हुआ. लेकिन रविवार को रामेश्वर दयाल की मौत हो गई. इस घटना में एक अन्य व्यक्ति भी मामूली रूप से घायल हुआ था. वारदात के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे.

ये भी पढे़ंः नोएडा: क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताकर एक व्यक्ति से पौने पांच लाख रुपये की ठगी

गाजियाबाद में घर के बाहर टहलने पर पड़ोसी की हत्या

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में पड़ोसी के घर के बाहर खाना खाकर टहलना युवक को महंगा पड़ गया. दरअसल, एक युवक अपने पड़ोस के घर टहल रहा था कि पड़ोसी युवक को गुस्सा आ गया और उसने टहल रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. गाजियाबाद में मामूली बात पर खून बहाने से लोग परहेज नहीं करते जिसका सबसे खौफनाक उदाहरण इस वारदात में दिखाई दिया है. जानकारी के मुताबिक, 57 वर्षीय रामेश्वर दयाल अपने पड़ोसी के घर के बाहर खाना खाकर टहल रहे थे. इसी बात पर मुकेश नामक यवक को अपने पड़ोसी पर गुस्सा आ गया. उसने रामेश्वर दयाल को कहा कि वह उसके घर के बाहर ना टहलें, लेकिन जब रामेश्वर ने पड़ोसी की बात का एतराज किया तो मुकेश के बेटे ने रामेश्वर दयाल की हत्या कर दी.

मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र का है. वारदात शनिवार की रात को हुई, जिसके आरोपी को रविवार की शाम गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में एक महिला भी पकड़ी गई है. कुल तीन आरोपी पकड़े गए हैं. पुलिस ने मुकेश नाम के व्यक्ति के अलावा उसकी पत्नी गीता और उसके बेटे रोहित को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडाः जान से मारने की धमकी देनेवाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को सुरक्षा का आश्वासन

पुलिस के मुताबिक मुकेश और गीता के उकसाने पर उनके बेटे रोहित ने रामेश्वर दयाल नाम के 57 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी थी. मसूरी के इंदरगढ़ी इलाके के रहने वाले रामेश्वर दयाल अपने घर से पड़ोसी के घर के बाहरी हिस्से के बीचो-बीच टहल रहे थे. इसी बात पर मुकेश को गुस्सा आ गया. रामेश्वर दयाल और मुकेश के बीच में बहस हुई जिस पर आरोप है कि मुकेश और उसकी पत्नी गीता ने अपने बेटे रोहित को कहा कि रामेश्वर दयाल का मुंह बंद कर दो. इसके बाद रोहित अपने घर में रखा हुआ तमंचा लाया और उसने रामेश्वर दयाल पर गोली चला दी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज शुरू हुआ. लेकिन रविवार को रामेश्वर दयाल की मौत हो गई. इस घटना में एक अन्य व्यक्ति भी मामूली रूप से घायल हुआ था. वारदात के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे.

ये भी पढे़ंः नोएडा: क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताकर एक व्यक्ति से पौने पांच लाख रुपये की ठगी

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.