नोएडा: नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां एक कैंटर के चालक द्वारा तेज गति से चलाते हुए बाइक सवार चार लोगों को टक्कर मारी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी होने पर थाना एक्सप्रेसवे की पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायल और मृतक ग्रेटर नोएडा स्थित एक रेस्टोरेंट् में काम करते हैं और यह मोटरसाइकिल पर सवार होकर ग्रेटर नोएडा से नोएडा एक्सप्रेसवे के रास्ते आ रहे थे. हादसा एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के सेक्टर 168 के पास हुआ, सभी एक मोटरसाइकिल पर सवार थे.
पुलिस ने मौके पर कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं कैंटर चालक गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने पुलिस पुछताछ में बताया कि घना कोहरा और विजिबिलीटी कम होने के चलते हादसा हुआ. आरोपी चालक की पहचान अरुण प्रताप के रूप में हुई है जो फिरोजाबाद का रहने वाला है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक कार्रवाई कर रही है.
बुधवार की रात को थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्रान्तर्गत एक मोटर साइकिल प्लेटिना यूपी 16 एक्यू 9466 शोभित पुत्र चन्द्रपाल भावना पुत्र विजयवीर , कोशलेन्द्र उर्फ कौशल पुत्र विजयवीर व सोनू पुत्र चरन सिंह जो कि मूलतः निवासी ग्राम लालगढी मोतीगढी थाना पचोकरा जिला फिरोजाबाद के निवासी है तथा ग्राम बरौला थाना सेक्टर 49 मे निवास करते है। जो अपनी मोटरसाइकिल प्लेटिना से चाई-फाई ग्रेटर नोएडा स्थित रेस्टोरेन्ट जिसमे यह चारो काम करते थे । वहाँ से एक्सप्रेसवे होते हुए यह चारो मोटर साइकिल पर बरौला आ रहे थे। रात्रि में एडवान्ट के सामने ग्रेटर नोएडा की तरफ से आ रहे एक फर्नीचर से भरा हुआ आईसर कैन्टर डीएल 1 एम.बी 0908 ने चारो को पीछे से टक्कर मार दी । जिसमे चारो लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये । जिनको पुलिस द्वारा जिला अस्पताल निठारी ले जाया गया। जहाँ भावना पुत्री विजयवीर उम्र करीब 19 वर्ष व शोभित पुत्र चन्द्रपाल उम्र करीब 23 वर्ष को चिकित्सको द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। शेष अन्य दो घायलो का ईलाज शारदा अस्पताल ग्रेटर नोएडा मे चल रहा है।
कैंटर और बाइक में हुई टक्कर के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना एक्सप्रेस वे के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा फर्नीचर से भरा हुआ आइसर कैन्टर को हिरासत मे ले लिया गया । फर्नीचर से भरा हुआ आइसर कैन्टर मालिक से संचालक के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है। मृतको के शव का पंचायतनामा कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। मृतक शोभित पुत्र चन्द्रपाल के बडे भाई शिवकुमार पुत्र चन्द्रपाल की लिखित तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया.
(High speed canter hit bike on expressway)
यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में तीन छात्राओं को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, एक गंभीर
यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस के थानेदार की गाड़ी ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, हुआ बड़ा हादसा