नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी लगतार बढ़ती जा रही है. इसी बीच बुधवार को 2300 से भी ज्यादा नए केस सामने आए. वहीं गंभीर हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से मदद की मांग की थी. जिसके बाद गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक हुई. वहीं दिल्ली को रेलवे ने आइसोलेशन कोच दिए गए थे.
इसी बीच बुधवार को आनंद विहार रेलवे टर्मिनल पर खड़े आइसोलेशन कोच का जायजा लेने पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता पहुंचे. सांसद गौतम गंभीर व भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली के हालात बिगड़ रहे थे. जिसके बाद केंद्र ने हस्तक्षेप किया.
उन्होंने कहा कि केंद्र ने आइसोलेशन कोच के साथ कोरोना की जांच फीस को भी घटाया. जिसके बाद से दिल्ली के हालात नियंत्रण में है. सीएम पर हमला बोलते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि केजरीवाल काम करने के बजाए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्रेडिट लेने के चक्कर में रहते हैं.