नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में शनिवार तड़के पॉश इलाके में स्थित इमारत की तीसरी मंजिल पर बनी दुकान में आग लग गई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाना शुरू किया. इस दौरान स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग की मदद की.
चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया कि, शनिवार सुबह गाजियाबाद के फायर स्टेशन वैशाली में आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर फायर यूनिट ने दुकान का ताला तोड़ा और होज लाइन फैलाकर आग बुझाना शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें- Fire Incident In Delhi: साउथ एक्स इलाके में दीए से लगी आग, कोठी जलकर खाक, लाखों का नुकसान
उन्होंने बताया कि फिलहाल कूलिंग का काम किया जा रहा है. साथ ही आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि मौके पर आग बुझाने के इंतजाम पूरे थे या नहीं. गनीमत रही आग दूसरे हिस्से तक नहीं फैली, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. घटना में काफी नुकसान होने की खबर है. बताया गया कि दिन के समय यहां काफी भीड़ रहती है. इससे पहले गाजियाबाद स्थित धागे की फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई थी. घटना में फायर ब्रिगेड कर्मियों ने धागे के बंडलों को हटाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था.
यह भी पढ़ें- Fire Incidents in Ghaziabad: गाजियाबाद में धागा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू