नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के पॉश इलाके में स्थित फूड कॉर्नर में गुरुवार को अचानक भीषण आग लग गई. आग की लपटे इतनी ज्यादा थी कि मौके पर हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई. आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद कुछ समय में आग पर काबू पा लिया गया. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.
मामला गाजियाबाद के वैशाली का है. चीफ फायर ऑफिसर के मुताबिक, गुरुवार को 19:25 बजे फ़ायर स्टेशन वैशाली में मिनी फूड कॉर्नर दुकान नंबर-5 में आग की सूचना मिली. सूचना मिलते ही फायर स्टेशन से 3 फायर टैंकर घटनास्थल के लिए रवाना हुई. घटनास्थल पर जाकर फायरकर्मियों ने देखा तो आग की लपटें और कला धुआं बहुत तेजी से उठ रहा था. फायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर फायर फाइटिंग करके आग को पूर्णरूप से शांत किया.
-
#WATCH | A fire broke out at a shop in Ghaziabad's Vaishali. pic.twitter.com/hv5Igwq2Ej
— ANI (@ANI) September 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | A fire broke out at a shop in Ghaziabad's Vaishali. pic.twitter.com/hv5Igwq2Ej
— ANI (@ANI) September 14, 2023#WATCH | A fire broke out at a shop in Ghaziabad's Vaishali. pic.twitter.com/hv5Igwq2Ej
— ANI (@ANI) September 14, 2023
गाजियाबाद पुलिस जांच में जुटी: चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया कि आग को नियंत्रित किया गया. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है, मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. हालांकि, अभी तक आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है. गौरतलब है कि वैशाली गाजियाबाद का पॉश इलाका है, जहां पर फूड कॉर्नर पर शाम के समय काफी लोगों की भीड़ जमा होती है. ऐसे में आग की लपटे और धुएं की वजह से लोगों में अफरा तफरी मच गया था, लेकिन गनीमत रही की कोई हताहत नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: