नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से राजधानी में स्थित केंद्र के अस्पतालों में 1000 आईसीयू बेड बढ़ाने की मांग की है. जो दिल्ली के प्रदेश भाजपा पार्षद को पसंद नहीं आयी. आनंद विहार वार्ड से निगम पार्षद और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्थाई समिति की सदस्य गुंजन गुप्ता ने इसपर मुख्यमंत्री केजरीवाल को ही कटघरे में खड़ा कर दिया.
मुख्यमंत्री से मांगा हिसाब
मुख्यमंत्री द्वारा दिल्ली स्थित केंद्र सरकार के अस्पतालों में कोरोना को मद्देनजर रखते हुए 1000 आईसीयू बेड बढ़ाने की मांग पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम की भाजपा पार्षद गुंजन गुप्ता ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. गुंजन ने केजरीवाल सरकार पर हमलावर होते हुए कहा है कि केंद्र से मांग करने से पहले मुख्यमंत्री को अपने खर्चों और कार्यों का हिसाब देना चाहिए कि पिछले 8 महीनों में उन्होंने जनता के लिए क्या किया. दिल्ली सरकार के पास 60,000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का बजट है. जो कम नहीं होता.
जनता के पैसे को प्रचार में खर्चे का आरोप
गुंजन का कहना है कि राज्य की जनता को सुविधा देने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है लेकिन केजरीवाल सरकार पिछले आठ महीने में कोरोना से बचाव के नाम पर केवल प्रचार कर रही है. इस दौरान उन्होंने केवल एक दो उद्घाटन मात्र ही किए है. उनका कहना है कि जनता अब सब समझ चुकी है और केजरीवाल सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकती.