नई दिल्लीः रात्रि कर्फ्यू का सख्ती से पालन हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस मुस्तैद हो गई है. पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस के जवान लोगों को जागरूक करने में जुटे रहे. पुलिस की टीम अलग-अलग इलाके में जाकर लोगों को रात्रि कर्फ्यू के बारे में बता रही थी. साथ ही लोगों से रात्रि कर्फ्यू पालन करने की अपील कर रही थी.
डीसीपी अपील करते आये नजर
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी दीपक यादव खुद सड़क पर मुस्तैद दिखे और लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करते नजर आए. दीपक यादव ने बताया कि नाइट कर्फ्यू को सख्ती से लागू किया जाएगा. कोई व्यक्ति, इसका उल्लंघन करता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःनाइट कर्फ्यू पर गोपाल राय: यह है वैकल्पिक उपाय, लेकिन लॉक डाउन का विचार नहीं