नई दिल्ली/नोएडा: इंडिया एक्सपो मार्ट में 21 सितंबर से शुरू हुए पांच दिवसीय यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में रविवार को भी काफी लोग पहुंचे. उत्तर प्रदेश से दो हजार से अधिक एग्जीबिटर्स अपने अपने उत्पादों के साथ पहुंचे हैं, जिसे लेकर उनमें काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस ट्रेड शो वाराणसी के मशहूर हथकरघे के साथ अंगिका कुशवाहा ने यहां आने वाले लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
बारीकियों को कर रहीं प्रदर्शित: उन्होंने बताया कि वह बनारसी साड़ी तैयार करवाती हैं, उनके पास 300 हैंडलूम है, जिस पर एक हजार लोगों की टीम बनारसी साड़ी तैयार करती है. टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में पीएचडी अंगिका ने बताया कि वह बनारसी साड़ी के निर्माण की बारीकियों को प्रदर्शित कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में बुनकरों को तमाम तरह की सुविधाएं मिल रही हैं. उन्हें लोन आदि लेने के लिए भी अब परेशान नहीं होना पड़ता.
बनारसी साड़ी को करना चाहती हैं पुनर्जीवित: अंगिका कुशवाहा ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि हैंडलूम से लोगों को यह पता चले कि हैंडलूम और पावर लूम में क्या फर्क होता है. बनारसी साड़ी, जो आज विलुप्त होती जा रही है उसे हम पुनर्जीवित करना चाहते हैं. हम इस उम्मीद के साथ आगे बढ़ रहे हैं कि इस ट्रेड शो में आकर इस उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. इस ट्रेड शो के आयोजन से हैंडलूम को बढ़ावा मिल रहा है. उन्होंने कहा कि ट्रेड शो में आकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है.
बेहतरीन प्लेटफॉर्म है ट्रेड शो: उन्होंने कहा कि ऐसे ट्रेड शो के माध्यम से बड़े स्तर पर अपने उद्योग को बढ़ा सकते हैं. यहां देश-विदेश के लोग और कंपनियां आई हुई हैं. हमारा उद्देश्य है कि हम नए लोगों को अपने आर्ट के बारे में बताकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे जोड़ें, ताकि हैंडलूम को बढ़ावा मिले और उससे बनी चीजों को देश-विदेश में प्रदर्शित किया जा सके. इसके लिए ट्रेड शो बहुत बेहतरीन प्लेटफार्म है. उन्होंने कहा कि मैं जिस तरह लोगों को हैंडलूम के संबंध में जानकारी दे रही हूं, मुझे उम्मीद है कि इससे लोग प्रेरित होकर जुड़ेंगे.
यह भी पढ़ें-Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर क्या कहती हैं दिल्ली की महिलाएं, जानिए
यह भी पढ़ें-MotoGP बाइक रेस देख बोले सीएम योगी- निवेशकों के लिए उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा बाजार