ETV Bharat / state

नोयडा में 60 नकली आई फोन और 4.5 लाख रुपये के साथ 3 जालसाज गिरफ्तार

असली आई फोन के नाम पर चीन में बने मोबाइल फोन पर आई-फोन का स्टीकर चिपकाकर और उन्हें असली आई फोन के डिब्बे में पैक कर बेचने वाले तीन जालसाजों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया (3 fraudsters arrested) है. पुलिस ने इनके पास से 60 नकली आई फोन (60 fake iphones), 4.5 लाख रुपये, फर्जी आधार कार्ड और एक कार जब्त किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 7:14 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 9:22 PM IST

दिल्ली/ नोयडा : अलीबाबा वेबसाइट से आई फोन के डिब्बे, सील व स्टीकर आदि खरीद कर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले तीन जालसाज गिरफ्तार किए गए हैं. नोएडा थाना सेक्टर- 63 पुलिस ने चाइना मेड नकली आई फोन को असली आइफोन के स्टीकर व डिब्बों में पैक कर धोखाधड़ी करने वाले 3 अभियुक्तों को बहलोलपुर के अंडर पास से गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 60 नकली आई फोन, 1 डस्टर कार, 4 लाख 50 हजार रुपये नकद व फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं. इनके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.

धोखाधड़ी करने वाले तीन हुए गिरफ्तार : नोएडा के थाना सेक्टर-63 की पुलिस ने जिन तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान ललित त्यागी उर्फ प्रशांत प्रियदर्शी उर्फ मोनू, रजनीश रंजन और अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. इनमें प्रशांत प्रियदर्शी उर्फ मोनू बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मिठनापुर का रहने वाला है, जबकि रजनीश रंजन बिहार के ही जहानाबाद जिले के मखदुमपुर के बहोलपुर का है. अभिषेक कुमार उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र का है. इन तीनों के खिलाफ थाना सेक्टर - 63 में मामला दर्ज किया गया है.

del_gbn_01_thag_arest_vis_DL10007

ये भी पढ़ें :- शराब घोटाला पर ED का दावा- सिसोदिया ने बदले 14 मोबाइल फोन, सबूत मिटाने के लिए 1.38 करोड़ के फोन नष्ट

एडीसीपी सेंट्रल जोन का कहना : ठगी करने वालों की गिरफ्तारी और उनसे हुई बरामदगी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए नोएडा सेंट्रल जोन के एडिशनल डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि अभियुक्त फर्जी आधार कार्ड पर फर्जी फर्म रजिस्टर्ड कराकर, दिल्ली से नकली चाईना मेड आई फोन को सस्ते में लाते थे. ये आई फोन के डिब्बे, सील व स्टीकर आदि को अलीबाबा वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदकर व उनको पैक कर नोएडा में असली आई फोन 13 के दाम पर बेचकर लोगों से ठगी करते थे. इसके साथ ही सेक्टर- 63 में सी -59 में फर्जी एक्सचेंज संचालित कर भारत सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व की हानि पहुंचाने का काम कर रहे थे. 12 हजार का नकली आई फोन व 4500 रुपये का आई फोन का डिब्बा, 1000 रुपये का स्टीकर, कुल 17,500 रुपये खर्च कर 53,000 हजार रुपये में मोबाइल फोन को बेचते थे. इस आई-फोन की मूल कीमत लगभग 66,000 रुपये है. अभियुक्त जो स्टीकर एप्पल का ऑनलाइन मंगाते थे, उसे ऐप के माध्यम से स्कैन करके आई.एम.ई.आई असली दिखाते थे.

ये भी पढ़ें :- शशि थरूर के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची पुलिस, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

दिल्ली/ नोयडा : अलीबाबा वेबसाइट से आई फोन के डिब्बे, सील व स्टीकर आदि खरीद कर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले तीन जालसाज गिरफ्तार किए गए हैं. नोएडा थाना सेक्टर- 63 पुलिस ने चाइना मेड नकली आई फोन को असली आइफोन के स्टीकर व डिब्बों में पैक कर धोखाधड़ी करने वाले 3 अभियुक्तों को बहलोलपुर के अंडर पास से गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 60 नकली आई फोन, 1 डस्टर कार, 4 लाख 50 हजार रुपये नकद व फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं. इनके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.

धोखाधड़ी करने वाले तीन हुए गिरफ्तार : नोएडा के थाना सेक्टर-63 की पुलिस ने जिन तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान ललित त्यागी उर्फ प्रशांत प्रियदर्शी उर्फ मोनू, रजनीश रंजन और अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. इनमें प्रशांत प्रियदर्शी उर्फ मोनू बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मिठनापुर का रहने वाला है, जबकि रजनीश रंजन बिहार के ही जहानाबाद जिले के मखदुमपुर के बहोलपुर का है. अभिषेक कुमार उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र का है. इन तीनों के खिलाफ थाना सेक्टर - 63 में मामला दर्ज किया गया है.

del_gbn_01_thag_arest_vis_DL10007

ये भी पढ़ें :- शराब घोटाला पर ED का दावा- सिसोदिया ने बदले 14 मोबाइल फोन, सबूत मिटाने के लिए 1.38 करोड़ के फोन नष्ट

एडीसीपी सेंट्रल जोन का कहना : ठगी करने वालों की गिरफ्तारी और उनसे हुई बरामदगी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए नोएडा सेंट्रल जोन के एडिशनल डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि अभियुक्त फर्जी आधार कार्ड पर फर्जी फर्म रजिस्टर्ड कराकर, दिल्ली से नकली चाईना मेड आई फोन को सस्ते में लाते थे. ये आई फोन के डिब्बे, सील व स्टीकर आदि को अलीबाबा वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदकर व उनको पैक कर नोएडा में असली आई फोन 13 के दाम पर बेचकर लोगों से ठगी करते थे. इसके साथ ही सेक्टर- 63 में सी -59 में फर्जी एक्सचेंज संचालित कर भारत सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व की हानि पहुंचाने का काम कर रहे थे. 12 हजार का नकली आई फोन व 4500 रुपये का आई फोन का डिब्बा, 1000 रुपये का स्टीकर, कुल 17,500 रुपये खर्च कर 53,000 हजार रुपये में मोबाइल फोन को बेचते थे. इस आई-फोन की मूल कीमत लगभग 66,000 रुपये है. अभियुक्त जो स्टीकर एप्पल का ऑनलाइन मंगाते थे, उसे ऐप के माध्यम से स्कैन करके आई.एम.ई.आई असली दिखाते थे.

ये भी पढ़ें :- शशि थरूर के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची पुलिस, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Last Updated : Dec 1, 2022, 9:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.