नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के फ्रांसिस गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा वजीहा ऐमन ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा मे 95 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल और अपने परिवार का नाम रोशन किया है.
छात्रा ने इंग्लिश के पेपर मे 94, हिंदी के पेपर मे 95, पॉलिटिकल साइंस के पेपर मे 90, हिस्ट्री के पेपर मे 95 और होम साइंस के पेपर 96 अंकों के साथ पूरे स्कूल मे प्रथम स्थान हासिल किया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए वजीहा ऐमन ने कहा कि वो भविष्य मे टीचर बनना चाहती है. क्योंकि टीचर आने वाली जेनरेशन को लीड करते हैं. टॉपर छात्रा ने कहा कि उसकी पढ़ाई मे चिराग फॉउंडेशन नामी संस्था के अध्यक्ष ज़ाहिद शेख ने काफी मदद की और कुछ समय घर में भी पढ़ाई की. वजीहा ने कहा कि यदि परीक्षाएं पूरी होती तो शायद इससे भी बेहतर अंक प्राप्त किये जा सकते थे.