नई दिल्ली: गन पॉइंट पर छोटा हाथी के ड्राइवर से मोबाइल और डेबिट कार्ड लूट के मामले में मोहन गार्डेन पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान दिचाऊं कलां के दिनेश वशिष्ठ और नजफगढ़ के पुनीत सोलंकी के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी है.
पुलिस के मुताबिक शिकायत में पीड़ित ने बताया कि 18 अक्टूबर को वह अपने दो सहयोगियों के साथ लकड़ियां लेकर जा रहा था. उसकी गाड़ी एक कार से टच हो गई जिसके बाद कार सवार तीन युवक धरमपुरा के पास ओवरटेक कर उसके रास्ते को ब्लॉक कर गाड़ी से उतरे और उससे झगड़ा करने लगे और नुकसान के बदले पैसे मांगने लगे. पैसे नहीं देने पर उन्होंने गन प्वाइंड पर उसका मोबाइल और डेबिट कार्ड लूट लिया और नजफगढ़ की तरफ भाग गए.
ये भी पढ़ें: ईएमआई के नाम पर ठगी का खेल, कंपनी हैरान, ग्राहक परेशान
मामले की जांच और आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसीपी नजफगढ़ जितेंद्र पटेल की देखरेख में एसएचओ मोहन गार्डेन राजेश कुमार मौर्या के नेतृत्व में एसआई खुशीराम, एएसआई मनोज, कॉन्स्टेबल अश्विनी और कॉन्स्टेबल संदीप की टीम को लगाया गया. मामले की जांच में जुटी पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर कार की डिटेल से दिचाऊं कलां स्थित गाड़ी के आरोपी के घर पहुंची पर वह घर पर नहीं मिला. बाद में पुलिस ने सूचना के आधार पर नजफगढ़ के पेट्रोल पंप से आरोपी को हिरासत में लेते हुए कार को बरामद कर जब्त कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर नजफगढ़ के मकसूदबाद से दूसरे आरोपी पुनीत सोलंकी को पुलिस ने उसके घर से हिरासत में लिया और उसके पास से लूटा गया मोबाइल और डेबिट कार्ड बरामद किया.
ये भी पढ़ें: जहांगीरपुरी में फोन चोरी की घटना CCTV में कैद, फिर भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर
इस मामले में पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है. साथ ही फरार चल रहे तीसरे आरोपी की तलाश में जुट घई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप